PM Modi Road Show in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो किया। उनका यह रोड शो करीब छह किलोमीटर का रहा। रोड शो के बाद पीएम मोदी ने विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। काशी यह रोड शो बीएचयू के सिंहद्वार लंका स्थित महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर पीएम मोदी के द्वारा माल्यार्पण से शुरू हुआ। पीएम मोदी का रोड शो रविदास गेट, अस्सी, शिवाल, मदनपुरा, गोदौलिया होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचा।। इस रोड शो में लघु भारत की झलक भी नजर भी आई। रोड शो के दौरान पूरे रास्ते में शंखनाद, डमरुओं की निनाद और मंत्रोच्चार से पीएम मोदी का स्वागत किया गया। पूरे रोड शो में बनारस के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे साथ ही बटुक वैदिक मंत्रोच्चार करते नजर आए। पीएम मोदी कल यानी 14 मई को वाराणसी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो खत्म हो गया है। रोड शो खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहे।
वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो लगभग खत्म होने वाला है। पीएम मोदी का काफिला काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच चुका है। थोड़ी देर में पीएम मोदी मंदिर के अंदर प्रवेश करेंगे।
वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो जारी है इस बीच वाराणसी के कक्षा 7 के एक लक्ष्य नाम के छात्र ने कहा, “मैं उन्हें (पीएम मोदी) पसंद करता हूं। वह देश में स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करते हैं।”
#WATCH | Uttar Pradesh: "…I like him (PM Modi). He focuses on cleanliness in the country…," says Lakshya, a student of class 7 from Varanasi. pic.twitter.com/ZeWvUkd4KO
— ANI (@ANI) May 13, 2024
वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो जारी है। कुछ ही देर में काफिला काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगा, जहां पीएम मोदी पूजा-अर्चना करेंगे। पीएम मोदी के साथ योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
एक बीजेपी समर्थक ने पीएम मोदी के रोड शो पर कहा, “यह एक शानदार अनुभव था। बीजेपी की सरकार बनेगी और लोगों में काफी उत्साह है।”
#WATCH | Uttar Pradesh: "It was a great experience. BJP government will be formed. There is a lot of enthusiasm among the people…," says a BJP supporter. pic.twitter.com/HTwXhhgVIm
— ANI (@ANI) May 13, 2024
बीजेपी पार्षद इंद्रेश सिंह ने कहा, “काशी पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। दीये जलाए जा रहे हैं। लोग पीएम मोदी का स्वागत करने और उनकी एक झलक पाने के लिए सड़कों पर आए हैं।”
#WATCH | Uttar Pradesh: A BJP supporter, Indresh Singh Parshad says, "Kashi is all decked up to welcome PM Modi. Diyas are being lit. The people have all come to the streets to welcome & take a glimpse of PM Modi…" pic.twitter.com/E4rjO1oh69
— ANI (@ANI) May 13, 2024
पीएम मोदी के रोड शो पर वाराणसी के एक स्थानीय नागरिक ने कहा, “पीएम मोदी यहां वाराणसी में 10 लाख से ज्यादा वोट जीतेंगे। यहां मुकाबले में कोई नहीं है।”
#WATCH | Uttar Pradesh: "They (BJP) will win more than 10 lakh votes here in Varanasi…There is no one in competition…," says a local resident of Varanasi. pic.twitter.com/7FvG0ZPkEb
— ANI (@ANI) May 13, 2024
पीएम मोदी से थोड़ा सा मिलता-जुलता एक शख्स वाराणसी में रोड शो के दौरान पीएम मोदी के समर्थन में शामिल हुआ। उन्होंने कहा, “यह एक शानदार अनुभव था (पीएम मोदी का रोड शो देखना)। पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। वह वाराणसी से 10 लाख से ज्यादा वोट हासिल करेंगे।”
#WATCH | Uttar Pradesh: A person of slight resemblance to PM Modi comes in support of PM Modi during his roadshow in Varanasi.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
He says, "It was a great experience (to witness PM Modi's roadshow)…PM Modi will become the Prime Minister for the third time. He will win more than… pic.twitter.com/goZ4jXbSbC
एक महिला ने कहा, “पिछले दस वर्षों में मैंने वाराणसी में बहुत विकास देखा है और यह सब पीएम मोदी के कारण है। मुझे उम्मीद है कि इस बार भी वह जीतेंगे। उम्मीद है कि वह सत्ता में आएंगे और लोगों के लिए कल्याण करेंगे। मैं वास्तव में भीड़ देखकर आश्चर्यचकित हूं।”
#WATCH | Uttar Pradesh: "For the past ten years I have seen a lot of development in Varanasi and it is all because of PM Modi. I hope this time also he wins…Hope he comes to power and does welfare for the people. I am really amazed to see the crowd…," says a local resident… pic.twitter.com/zvLlomWCBB
— ANI (@ANI) May 13, 2024
पीएम नरेन्द्र मोदी बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद भी लेने जाएंगे। रोड शो के मार्ग पर काशी की विभूतियों के कटआउट भी लगाए गए हैं।
बीजेपी पदाधिकारियों ने बताया कि रोड शो के मार्ग पर 11 बीट के अन्तर्गत लगभग 100 बिंदु बनाए गये हैं, जिन पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में मोदी का स्वागत करने के लिए कतारबद्ध खड़े हैं। शहनाई, शंखनाद, डमरू दल के साथ काशी की जनता के साथ ही कई मंत्री, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए कतारबद्ध खड़े हैं।
वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो पर एक स्थानीय निवासी ने कहा, “पीएम मोदी को टक्कर देने वाला कोई नहीं है। वाराणसी बहुत बदल गया है। सब कुछ इतना व्यवस्थित हो गया है। बहुत सौंदर्यीकरण हुआ है।”
#WATCH | Uttar Pradesh: "There is no one who can give competition to PM Modi. Varanasi has changed a lot…Everything has become so systematic. There has been so much beautification…," says a local resident of Varanasi. pic.twitter.com/b3VPyL7pZu
— ANI (@ANI) May 13, 2024
पीएम मोदी का रोड शो मालवीय चौराहा से संत रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम तक जाएगा। इसके बाद वह विश्वनाथ धाम से मैदागिन चौराहा, कबीरचौरा, लहुराबीर, तेलियाबाग तिराहा, चौकाघाट चौराहा, लकड़ी मंडी, कैंट ओवरब्रिज, लहरतारा चौराहा, मंडुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता होते हुए रात्रि विश्राम के लिए बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस जाएंगे।
वाराणसी ने मोदी को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है, जहां लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा।
वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो पर एक स्थानीय निवासी ने कहा, “इतनी बढ़िया तैयारी पहले कभी नहीं हुई थी। करीब 4-5 किलोमीटर तक सारी तैयारियां हो चुकी हैं। लोगों का ये जनसैलाब ऐतिहासिक है और ऐसा तभी हो सकता है जब पीएम मोदी आते हैं।”
#WATCH | Uttar Pradesh: On PM Modi's roadshow in Varanasi, a local resident says, "There has never been such a great preparation. For around 4-5 km all preparations have been made. This turnout of people is historic and this can happen only when PM Modi comes…" pic.twitter.com/SHV4USCIaM
— ANI (@ANI) May 13, 2024
सोमवार की शाम को मोदी का रोड शो मालवीय चौराहा से संत रविदास गेट होते हुए आगे बढ़ा। मोदी दोनों हाथ जोड़कर लोगों के अभिवादन का जवाब दे रहे थे। शो की शुरुआत में ही मातृ शक्तियों के दल के अलावा, बच्चे, बड़े और बूढ़े मोदी की अगवानी करते नजर आए। रोड शो में पांच हजार से ज्यादा महिलाएं मोदी के वाहन के आगे पैदल यात्रा करती दिखीं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुले वाहन पर भगवा कुर्ता और सफेद सदरी पहनकर विशेष वाहन पर सवार हुए। इस वाहन पर उनके साथ उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सवार हुए।
#WATCH | Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi along with CM Yogi Adiyanath hold a roadshow in Varanasi. #LokSabaElections2024 pic.twitter.com/nngp6CquYl
— ANI (@ANI) May 13, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो शुरू किया लेकिन इसके पहले उन्होंने मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मोदी मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
#WATCH | Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi's grand roadshow underway in Varanasi. pic.twitter.com/CqEpAHsv6o
— ANI (@ANI) May 13, 2024
पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई हैं। पीएम मोदी भी हाथ उठाकर उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। सीएम योगी भी जनता का अभिवादन कर रहे हैं।
पीएम मोदी के रोड शो के रास्ते में भारी भीड़ उमड़ी है और लोग हर-हर महादेव और हर-हर मोदी के नारे लगा रहे हैं। पीएम मोदी के साथ गाड़ी पर योगी आदित्यनाथ भी सवार हैं।
वाराणसी में रोड शो कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी। बीजेपी समर्थकों में भारी उत्साह…
#WATCH | Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Varanasi.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
CM Yogi Adityanath is also present. pic.twitter.com/u7WVmsSo6b
पीएम मोदी के साथ रथ पर सीएम योगी आदित्यनाथ सवार हैं
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi starts his roadshow from Lanka Chowk in Varanasi. Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath is also present with him.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
PM Modi is the sitting MP and candidate from Varanasi. Congress has fielded UP party chief Ajay Rai from Varanasi. pic.twitter.com/rgXlkQgaPQ
पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी रोड शो शुरू हो चुका है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Pandit Madan Mohan Malaviya's statue in Varanasi, ahead of his roadshow.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
PM Modi is the sitting MP and candidate from Varanasi. He will file his nomination for the #LokSabhaElections2024 tomorrow. pic.twitter.com/MjmHPDhkKX
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 14 मई को तीसरी बार वाराणसी लोकसभा से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले वह 2014 और 2019 में वाराणसी से ही सांसद चुने गए थे।
पीएम मोदी के वाराणसी में होने वाले रोड शो से पहले ही शहर के गोदौलिया चौक पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। रोड शो के बाद वो कल यानी 14 मई को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: Preparations in full swing at Gadaulia Chowk ahead of Prime Minister Narendra Modi's roadshow later today.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
PM Modi is the sitting MP and candidate from Varanasi. He will file his nomination for the #LokSabhaElections2024? tomorrow. pic.twitter.com/1XST04OI2r