PM Modi Road Show in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो किया। उनका यह रोड शो करीब छह किलोमीटर का रहा। रोड शो के बाद पीएम मोदी ने विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। काशी यह रोड शो बीएचयू के सिंहद्वार लंका स्थित महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर पीएम मोदी के द्वारा माल्यार्पण से शुरू हुआ। पीएम मोदी का रोड शो रविदास गेट, अस्सी, शिवाल, मदनपुरा, गोदौलिया होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचा।। इस रोड शो में लघु भारत की झलक भी नजर भी आई। रोड शो के दौरान पूरे रास्ते में शंखनाद, डमरुओं की निनाद और मंत्रोच्चार से पीएम मोदी का स्वागत किया गया। पूरे रोड शो में बनारस के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे साथ ही बटुक वैदिक मंत्रोच्चार करते नजर आए। पीएम मोदी कल यानी 14 मई को वाराणसी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

Live Updates
20:28 (IST) 13 May 2024
PM Modi Roadshow LIVE: पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो खत्म हो गया है। रोड शो खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहे।

19:36 (IST) 13 May 2024
PM Modi Roadshow LIVE: काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी

वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो लगभग खत्म होने वाला है। पीएम मोदी का काफिला काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच चुका है। थोड़ी देर में पीएम मोदी मंदिर के अंदर प्रवेश करेंगे।

19:22 (IST) 13 May 2024
PM Modi Roadshow LIVE: मैं पीएम मोदी को पसंद करता हूं- वाराणसी के छात्र ने कहा

वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो जारी है इस बीच वाराणसी के कक्षा 7 के एक लक्ष्य नाम के छात्र ने कहा, "मैं उन्हें (पीएम मोदी) पसंद करता हूं। वह देश में स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करते हैं।"

https://twitter.com/ANI/status/1790015011097657434

18:51 (IST) 13 May 2024
PM Modi Roadshow LIVE: काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे पीएम मोदी

वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो जारी है। कुछ ही देर में काफिला काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगा, जहां पीएम मोदी पूजा-अर्चना करेंगे। पीएम मोदी के साथ योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।

18:42 (IST) 13 May 2024
PM Modi Roadshow LIVE: बीजेपी समर्थक ने सरकार बनने का किया दावा

एक बीजेपी समर्थक ने पीएम मोदी के रोड शो पर कहा, "यह एक शानदार अनुभव था। बीजेपी की सरकार बनेगी और लोगों में काफी उत्साह है।"

https://twitter.com/ANI/status/1790003834602864674

18:37 (IST) 13 May 2024
PM Modi Roadshow LIVE: बीजेपी पार्षद इंद्रेश सिंह का बड़ा बयान

बीजेपी पार्षद इंद्रेश सिंह ने कहा, "काशी पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। दीये जलाए जा रहे हैं। लोग पीएम मोदी का स्वागत करने और उनकी एक झलक पाने के लिए सड़कों पर आए हैं।"

https://twitter.com/ANI/status/1789996530281168989

18:21 (IST) 13 May 2024
PM Modi Roadshow LIVE: पीएम मोदी 10 लाख वोटों से जीतेंगे- स्थानीय नागरिक

पीएम मोदी के रोड शो पर वाराणसी के एक स्थानीय नागरिक ने कहा, "पीएम मोदी यहां वाराणसी में 10 लाख से ज्यादा वोट जीतेंगे। यहां मुकाबले में कोई नहीं है।''

https://twitter.com/ANI/status/1790000374440497495

18:13 (IST) 13 May 2024
PM Modi Roadshow LIVE: पीएम मोदी के गेटअप में आया शख्स

पीएम मोदी से थोड़ा सा मिलता-जुलता एक शख्स वाराणसी में रोड शो के दौरान पीएम मोदी के समर्थन में शामिल हुआ। उन्होंने कहा, "यह एक शानदार अनुभव था (पीएम मोदी का रोड शो देखना)। पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। वह वाराणसी से 10 लाख से ज्यादा वोट हासिल करेंगे।"

https://twitter.com/ANI/status/1789998601784951207

18:08 (IST) 13 May 2024
PM Modi Roadshow LIVE: भीड़ देखकर आश्चर्यचकित हूं- महिला ने कहा

एक महिला ने कहा, "पिछले दस वर्षों में मैंने वाराणसी में बहुत विकास देखा है और यह सब पीएम मोदी के कारण है। मुझे उम्मीद है कि इस बार भी वह जीतेंगे। उम्मीद है कि वह सत्ता में आएंगे और लोगों के लिए कल्याण करेंगे। मैं वास्तव में भीड़ देखकर आश्चर्यचकित हूं।"

https://twitter.com/ANI/status/1789995045950476313

17:59 (IST) 13 May 2024
PM Modi Roadshow LIVE: बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेन्द्र मोदी बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद भी लेने जाएंगे। रोड शो के मार्ग पर काशी की विभूतियों के कटआउट भी लगाए गए हैं।

17:58 (IST) 13 May 2024
PM Modi Roadshow LIVE: कई समाज के लोग कर रहे पीएम मोदी का स्वागत

बीजेपी पदाधिकारियों ने बताया कि रोड शो के मार्ग पर 11 बीट के अन्तर्गत लगभग 100 बिंदु बनाए गये हैं, जिन पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में मोदी का स्वागत करने के लिए कतारबद्ध खड़े हैं। शहनाई, शंखनाद, डमरू दल के साथ काशी की जनता के साथ ही कई मंत्री, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए कतारबद्ध खड़े हैं।

17:58 (IST) 13 May 2024
PM Modi Roadshow LIVE: पीएम मोदी को टक्कर देने वाला कोई नहीं- स्थानीय निवासी

वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो पर एक स्थानीय निवासी ने कहा, "पीएम मोदी को टक्कर देने वाला कोई नहीं है। वाराणसी बहुत बदल गया है। सब कुछ इतना व्यवस्थित हो गया है। बहुत सौंदर्यीकरण हुआ है।"

https://twitter.com/ANI/status/1789993597560828204

17:58 (IST) 13 May 2024
PM Modi Roadshow LIVE: क्या है पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो का रूट?

पीएम मोदी का रोड शो मालवीय चौराहा से संत रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम तक जाएगा। इसके बाद वह विश्वनाथ धाम से मैदागिन चौराहा, कबीरचौरा, लहुराबीर, तेलियाबाग तिराहा, चौकाघाट चौराहा, लकड़ी मंडी, कैंट ओवरब्रिज, लहरतारा चौराहा, मंडुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता होते हुए रात्रि विश्राम के लिए बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस जाएंगे।

17:57 (IST) 13 May 2024
PM Modi Roadshow LIVE: तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे नरेंद्र मोदी

वाराणसी ने मोदी को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है, जहां लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा।

17:57 (IST) 13 May 2024
PM Modi Roadshow LIVE: इतनी बढ़िया तैयारी पहले कभी नहीं हुई- स्थानीय निवासी

वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो पर एक स्थानीय निवासी ने कहा, "इतनी बढ़िया तैयारी पहले कभी नहीं हुई थी। करीब 4-5 किलोमीटर तक सारी तैयारियां हो चुकी हैं। लोगों का ये जनसैलाब ऐतिहासिक है और ऐसा तभी हो सकता है जब पीएम मोदी आते हैं।"

https://twitter.com/ANI/status/1789992271913292247

17:56 (IST) 13 May 2024
PM Modi Roadshow LIVE: मालवीय चौराहा से संत रविदास गेट की तरफ बढ़ा रोड शो

सोमवार की शाम को मोदी का रोड शो मालवीय चौराहा से संत रविदास गेट होते हुए आगे बढ़ा। मोदी दोनों हाथ जोड़कर लोगों के अभिवादन का जवाब दे रहे थे। शो की शुरुआत में ही मातृ शक्तियों के दल के अलावा, बच्चे, बड़े और बूढ़े मोदी की अगवानी करते नजर आए। रोड शो में पांच हजार से ज्यादा महिलाएं मोदी के वाहन के आगे पैदल यात्रा करती दिखीं।

17:55 (IST) 13 May 2024
PM Modi Roadshow LIVE: पीएम मोदी ने पहन रखा है भगवा कुर्ता

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी खुले वाहन पर भगवा कुर्ता और सफेद सदरी पहनकर विशेष वाहन पर सवार हुए। इस वाहन पर उनके साथ उप्र के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी सवार हुए।

https://twitter.com/ANI/status/1789988040208679216

17:54 (IST) 13 May 2024
PM Modi Roadshow LIVE: मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो शुरू किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो शुरू किया लेकिन इसके पहले उन्होंने मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मोदी मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1789990098307596443

17:45 (IST) 13 May 2024
PM Modi Road Show LIVE: बड़ी संख्या में महिलाएं भी हुईं शामिल

पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई हैं। पीएम मोदी भी हाथ उठाकर उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। सीएम योगी भी जनता का अभिवादन कर रहे हैं।

17:42 (IST) 13 May 2024
PM Modi Road Show LIVE: हर हर महादेव के लग रहे नारे

पीएम मोदी के रोड शो के रास्ते में भारी भीड़ उमड़ी है और लोग हर-हर महादेव और हर-हर मोदी के नारे लगा रहे हैं। पीएम मोदी के साथ गाड़ी पर योगी आदित्यनाथ भी सवार हैं।

17:25 (IST) 13 May 2024
PM Modi Road Show LIVE: वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो

वाराणसी में रोड शो कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी। बीजेपी समर्थकों में भारी उत्साह...

https://twitter.com/ANI/status/1789986254257303808

17:16 (IST) 13 May 2024
PM Modi Road Show LIVE: वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो की शुरुआत

पीएम मोदी के साथ रथ पर सीएम योगी आदित्यनाथ सवार हैं

https://twitter.com/ANI/status/1789985004891615601

17:14 (IST) 13 May 2024
PM Modi Road Show LIVE: मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ पीएम के रोड शो की शुरुआत

पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी रोड शो शुरू हो चुका है।

https://twitter.com/ANI/status/1789983971368956314

16:32 (IST) 13 May 2024
PM Modi Road Show: तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 14 मई को तीसरी बार वाराणसी लोकसभा से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले वह 2014 और 2019 में वाराणसी से ही सांसद चुने गए थे।

16:28 (IST) 13 May 2024
PM Modi Road Show: पीएम मोदी के वाराणसी रोड शो के पहले गोदौलिया चौक पर लोगों की भीड़

पीएम मोदी के वाराणसी में होने वाले रोड शो से पहले ही शहर के गोदौलिया चौक पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। रोड शो के बाद वो कल यानी 14 मई को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1789961401638740439

16:22 (IST) 13 May 2024
PM Modi Road Show

बिहार और झारखंड में चुनावी रैली खत्म करने के बाद पीएम मोदी वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से वह बीएचयू के लिए सेना के हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।