Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी आज (3 अप्रैल) पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यहां पीएम मोदी की रैली के लिए कोलकाता का ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड तैयार हो चुका है। बता दें कि इसी परेड ग्राउंड में हाल ही में सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व में महागठबंधन की रैली हुई थी, जिसमें 22 दलों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की थी। गौरतलब है कि ममता बनर्जी और पीएम मोदी दोनों ही आज पश्चिम बंगाल में अपनी-अपनी पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं।
ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की रैली: बता दें कि 19 जनवरी 2019 को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड में 22 दलों के साथ महगठबंधन की एक विशाल रैली की थी। इसके कुछ महीने बाद आज पीएम नरेंद्र मोदी भी यहां बीजेपी की रैली में शामिल होने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ममता ने परेड ग्राउंड की रैली में पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर उनमें माद्दा है तो वे इस मैदान को भरकर दिखाएं। ममता की इस चुनौती के बाद पीएम मोदी इस मैदान में पहली बार रैली करने जा रहे हैं। इसके लिए बीजेपी ने खासे इंतजाम किए हैं।
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ममता के चुनावी अभियान की शुरुआत: बता दें कि लोकसभा सीटों के लिहाज से तीसरे सबसे बड़े राज्य पश्चिम बंगाल की सीएम बनर्जी भी आज ही अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर रही हैं। जहां पीएम मोदी सिलीगुड़ी और कोलकाता में रैली को संबोधित करेंगे तो वहीं ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के दिनहाटा में चुनावी जनसभा का आगाज करेंगी।
ब्रिगेड परेड ग्राउंड का इतिहास: बता दें कि 40 लोकसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में चुनावी अभियान का आगाज हो चुका है। ऐसे में यहां के ब्रिगेड परेड ग्राउंड की विशालता को देखते हुए किसी भी पार्टी के लिए यहां रैली करना आसान नहीं होता। माना जाता है कि 18वीं सदी में बने और कई किलोमीटर फैले इस ग्राउंड में 1919 में पहली जनसभा हुई थी। जानकारों की माने तो ब्रिगेड परेड ग्राउंड क्यूबा के राजनीतिज्ञ फिदेल कास्त्रो से लेकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई, ज्योति बसु, इंदिरा गांधी जैसी शख्सियतों की मौजूदगी का गवाह रहा है। माना जाता है कि इस ग्राउंड में भीड़ जुटाना बेहद मुश्किल काम है।