छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी। सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुंगेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अचानक रैली में आए लोगों से माफी भी मांगी और एक पर्सनल काम करने को भी कहा।
पीएम मोदी ने मांगी माफ़ी
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां पर जो लोग बड़ी संख्या में आए हैं, उनसे मैं इसलिए माफी मांगता हूं क्योंकि हमारी व्यवस्था कम पड़ गई। पीएम मोदी ने कहा, “यहां जो टेंट लगा है इसके बाहर भी लोग धूप में खड़े हैं और तप कर रहे हैं। हमारी व्यवस्था कम पड़ गई इसलिए मैं भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में आपसे माफी मांगता हूं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में आए लोगों से कहा कि आपकी तपस्या बेकार नहीं जाएगी। पीएम मोदी ने कहा, “मैं आपके तप के लिए विकास करके दिखाऊंगा और यह मेरी गारंटी है। हर तरफ एक ही गूंज है कि भाजपा आवत है।”
पीएम ने पर्सनल काम करने को कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में आए लोगों से एक अपना पर्सनल काम करने के लिए भी कहा। जनसभा में आए हुए लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा कि आप मेरा एक पर्सनल काम करोगे? पीएम मोदी ने जनसभा में आए लोगों से कहा, “आप लोगों को घर घर जाकर कहना है कि मोदी जी मुंगेली आए थे और आपको राम-राम भेजा है। अगर आप यह काम कर दोगे तो छत्तीसगढ़ की जनता मुझे आशीर्वाद दे देगी।”
भूपेश बघेल पर पीएम मोदी ने साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ में लूट मची है। करोड़ों रुपए पकड़े गए हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि इसमें से मुख्यमंत्री को कितना हिस्सा पहुंचा। दिल्ली दरबार में कितना पहुंचाया जा रहा? जब केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होती है तो तेजी से विकास होता है। बीजेपी ने जो वादे आपसे किए हैं, जल्द से जल्द पूरा करके दिखाएगी। यह मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी का मतलब होता है, गारंटी पूरी होने की बात।”