बीजेपी ने राजस्थान के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने वादों की झड़ी लगा दी है। राजस्थान के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 12 हजार रुपये प्रति वर्ष करने का ऐलान किया गया है। संकल्प पत्र में लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिकाओं के जन्म पर 2 लाख के सेविंग बांड से वित्तीय सहायता प्रदान करने का वादा किया गया है। इसके अलावा 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना के तहत स्कूटी देने का ऐलान किया गया है।

BJP के संकल्प पत्र में और क्या वादे?

  1. अगले 5 सालों में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां
  2. 15 हजार डॉक्टर और 20 हजार पैरा मेडकल स्टॉफ की नई नियुक्तियां
  3. मानगढ़ धाम को भव्य ट्राइबल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा
  4. कांग्रेस राज में नीलाम हुई किसानों की जमीन का उचित मुआवजा देने के लिए मुआवजा नीति लाई जाएगी
  5. हर जिले में महिला थाना और हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क और सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया जाएगा।
  6. पीएम उज्जवला योजना से सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा।
  7. ITI की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी और AIIMS की तरफ पर RIMS की स्थापना की जाएगी।
  8. गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य के ऊपर बोनस देकर 2700 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीद
  9. प्रदेश के सभी गरीब परीवारों की छात्राओं को KG से PG तक मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
  10. लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
  11. PM AWAS के साथ CM AWAS योजना शुरू करने का वादा
  12. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को यूनिफॉर्म आदि के लिए 1200 रुपये की वार्षिक सहायता।
  13. 40 हजार करोड़ के निवेश के साथ भामाशाह हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन की शुरुआत
  14. पेपर लीक औऱ अन्य घोटालों में जांच का वादा