देश में इन दिनों बेरोजगारी को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा करता रहा है। अब इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता ने कहा है कि हाल ही में हुए चुनावों में विपक्ष की विफलता रही कि बेरोजगारी को लेकर हम सही संदेश जनता के पास पहुंचा नहीं सके।
दरअसल पंजाब में भगवंत मान की सरकार ने 25 हजार नौकरियां देने का ऐलान किया है। इसी को लेकर न्यूज 24 पर चल रहे एक डिबेट में जब आप प्रवक्ता रीना गुप्ता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर यूथ को सही दिशा नहीं मिली तो देश में बड़ा संकट पैदा हो जाएगा।
रीना गुप्ता ने कहा- “बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा इस चुनाव में भी था। एक तरीके से ये हम सब की विफलता थी कि विपक्ष की कि हम उसको मुद्दा नहीं बना पाए। भारतीय जनता पार्टी का वश चले तो वो जिंदगी भर हिन्दू-मुस्लिम में अटका दे। कोई और मुद्दा बनाने ही ना दे”।
आगे आप नेता ने कहा कि सरकार में अगर नियत हो तो पहले दिन से ही रोजगार दिया जा सकता है। आप पंजाब में वही कर रही है। रीना गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार नौजवानों को नौकरियां देने में विफल रही है। नई नौकरियां तो छोड़िए जो रिक्त है उसी को बीजेपी अभी तक भर नहीं पाई है। आप नेता ने आगे कहा कि मोदी सरकार के राज में अमीरी और गरीबी के बीच खाई चौड़ी हुई है। बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर है।
बता दें कि हाल ही में हुए चुनावों में पंजाब में आप को बंपर जीत मिली है। यहां आप के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान सीएम बने हैं। भगवंत अपने वादे के अनुसार राज्य में 25 हजार भर्तियां करने का ऐलान किया है वो भी एक महीने में।
सीएम मान के इस फैसले को लेकर अब आप बीजेपी पर हल्ला बोल रही है। आप का कहना है कि बीजेपी भी ऐसे फैसले ले और युवाओं को रोजगार दे।