Lok Sabha Election 2019: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार (2 मई) को अपने पिता मुलायम सिंह यादव के बारे में बयान दिया। यादव ने कहा कि वह अपने पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री के रूप में देखना पसंद करेंगे। दरअसल न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा अखिलेश से जब पूछा गया कि क्या पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम अगले प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे तो इस अखिलेश ने जवाब दिया, ‘अगर नेताजी को यह सम्मान मिलता है तो यह एक अच्छी बात है, लेकिन मुझे लगता है कि वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं।’
यूपी से हो पीएमः बता दें अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में बसपा (बहुजन समाज पार्टी) सुप्रीमों मायावती के साथ गठबंधन किया है। यही नहीं मायावती के साथ गठबंधन के संबंध में उन्होंने कहा था कि यह गठबंधन ही देश को उसका अगला प्रधानमंत्री दिलाएगा और उन्हें बहुत खुशी होगी अगर अगला प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से हो। यही नहीं मायावती भी अपने राष्ट्रीय महत्वकांक्षाओं को लेकर हमेशा बात करती रही हैं। बता दें मायावती ने पिछले महीने साल 2019 लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री बनने के लिए सांसद होना जरूरी नहीं है।
National Hindi News, 2 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भाजपा के पास किसी अन्य का विकल्प नहींः एएनआई को दिए इंटरव्यू में जब अखिलेश से पूछा गया कि अगर भाजपा सत्ता में नहीं आती है तो प्रधानमंत्री कौन होगा? इस पर अखिलेश ने कहा,’जिन पार्टियों ने कई राज्यों में गठबंधन किया है उनके पास विकल्प हैं लेकिन भाजपा के पास मोदी के अलावा कोई अन्य नेता नहीं है। हमारा गठबंधन देश को एक नया प्रधानमंत्री देना चाहता है। जब अंतिम सीट की टैली हो जाएगी तो मेरी पार्टी अगले प्रधानमंत्री के बारे में फैसला करेगी।’ इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी पार्टी भी केंद्र में नई सरकार का योगदान करे। साथ ही उन्होंने कहा कि अब उनका ध्यान 2022 के विधानसभा चुनाव की ओर है। इसके साथ ही वह यूपी के लोगों से अपील करते है कि वे उन्हें दोबारा सत्ता में वापसी का मौका दें जिससे कि वह अपने रुके हुए कार्यों को पूरा कर सकें।

