लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से यूपी में सभी बड़े सियासी दल अपने फायदे के अनुसार साथियों की तलाश कर रहे हैं। सियासी जानकारों द्वारा दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बीजेपी और सुभसपा एकबार फिर से साथ आ सकते हैं।
बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर अटकलों पर शुक्रवार को सुभसपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि राजनीति में सब संभव है। कोई रोक नहीं है।
ओम प्रकाश राजभर ने न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में कहा कि हमारी और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की कोई मुलाकात नहीं हुई है। हमने उनसे मिलने की कोई कोशिश नहीं की है। सूत्रों के हवाले से खबर चल रही है तो हम क्या करें। हमने उनसे मिलने की कोशिश भी नहीं की है। गठबंधन के सवाल पर राजभर ने कहा कि राजनीति में सब संभव है।
क्या योगी और राजभर की हुई मुलाकात?
कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को वाराणसी में योगी और ओम प्रकाश की राजभर की मुलाकात हुई। इन दोनों नेताओं की सर्किट हाउस में मुलाकात की बात कही जा रही है। कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत चली लेकिन शुक्रवार को PTI से बातचीत में राजभर ने कहा कि उनकी सीएम योगी से कोई मुलाकात नहीं हुई है।
ओम प्रकाश राजभर के बेटे की शादी में पहुंचे थे भूपेंद्र चौधरी
बता दें कि कुछ ही दिनों पहले ओम प्रकाश राजभर के बेटे की शादी में खुद यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (UP BJP President Bhupendra Chaudhary) ने शिरकत की थी। उनके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शादी में पहुंचे थे। इससे पहले यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और ओम प्रकाश राजभर की कई बार मुलाकात चर्चाओं का विषय बनती रही है।