Odisha By-Election Results 2020: ओडिशा में दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव में राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेडी को विजय मिली है। बालासोर और तीर्थोल विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर को उपचुनाव कराए गए थे। बालासोर सीट से बीजेडी के स्वरूप कुमार दास ने जीत हासिल की है, जबकि बीजेपी उम्मीदवार मानस कुमार दत्ता 70,207 वोट हासिल करके दूसरे स्थान पर रहे। कुछ सालों पहले तक राज्य में अप्रासंगिक रही बीजेपी के लिए दूसरे नंबर पर आना भी सफलता ही कहा जाएगा।
कांग्रेस की उम्मीदवार ममता कुंडू तीसरे स्थान पर रही हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ 4911 वोट ही मिल सके हैं। तीर्थोल सीट पर भी बीजेडी कैंडिडेट विजय शंकर दास ने जीत हासिल की है। उन्होंने 40 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है, लेकिन यहां भी कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही है, जबकि बीजेपी 46100 वोटों के साथ दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है। दोनों सीटों को मिलाकर बीजेपी ने 35 फीसदी मत हासिल किए हैं।
बालासोर से भाजपा विधायक मदन मोहन दत्ता और तीर्तोल से बीजू जनता दल के विधायक विष्णु चरण दास के निधन की वजह से इन सीटों पर उपचुनाव हुए थे। भाजपा ने बालासोर सीट से मदन मोहन दत्ता के बेटे मानस कुमार दत्ता को टिकट दिया था, जबकि बीजू जनता दल ने स्वरूप दास को और कांग्रेस ने ममता कुंडू को इस सीट से टिकट दिया था।