Lok Sabha Election 2019 में जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश सभी पार्टियों को है। ऐसे में बीजेपी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए भोजपुरी सितारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। इस बीच खबर है कि बीजेपी भोजपुरी सिनेमा के स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और रवि किशन को टिकट दे सकती है।

इन सीटों से दिया जा सकता है टिकट : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निरहुआ को आजमगढ़ और रवि किशन को गोरखपुर से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

National Hindi News Today LIVE:जानें दिन भर के अपडेट्स

रवि किशन ने कहा- जहां से पार्टी कहेगी लड़ जाऊंगा : इस बीच, भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले रवि किशन ने कहा है कि बीजेपी जहां से कहेगी, चुनाव लड़ जाएंगे। न्यूज चैनल एबीपी ने बातचीत में रवि किशन ने कहा- पूरा देश बीजेपीमय हो चुका है। पार्टी जहां से कहेगी, चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं।

पहले भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं रवि किशन : बता दें कि कुछ साल पहले ही दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रवि किशन को बीजेपी में जॉइन करवाया था। इससे पहले 2014 में भी रवि किशन चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। उस बार उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से चुनाव लड़ा था, पर हार गए थे।

निरहुआ ने जॉइन की बीजेपी : इस बीच बुधवार को लखनऊ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में निरहुआ ने बीजेपी जॉइन कर ली। भोजपुरी गायक और एक्टर निरहुआ इससे पहले भी बीजेपी से संबंधित कई प्रोग्राम में नजर आ चुके हैं। पार्टी निरहुआ को आजमगढ़ से टिकट देने पर विचार कर रही है, जहां से इस बार समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश सिंह यादव खुद चुनावी मैदान में हैं।

बता दें कि यूपी में बीजेपी सरकार भोजपुरी अवधी भाषा अकादमी बनाने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर पिछले दिनों रवि किशन ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। वहीं भोजपुरी सिनेमा से जुड़े एक प्रोग्राम में योगी ने कहा था- उत्तर प्रदेश में फिल्में बनाने वालों को डरने की जरूरत नहीं यहां हर व्यक्ति को सुरक्षा की गारंटी है, अब यहां के जो पेशेवर अपराधी हैं वो ठेला लगाकर भरण पोषण कर लेंगे, लेकिन किसी को छेड़ेंगे नहीं, मारेंगे नहीं।