राजस्थान में 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है। ऐसे में विवादित बोलों का सिलसिला बढ़ गया है। हाल ही में पंजाब सरकार के पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने विवादित बयान दिया है। सिद्धू ने कहा कि चौकीदार तो चोर था, उसका कुत्ता भी चोर से मिल गया है। मुझे प्रधानमंत्री से ऐतराज नहीं, उनके झूठ बोलने से नफरत है। क्या 15-15 लाख रुपए मिले, गंगा की सफाई हुआ , दो करोड़ लोगों को नौकरी मिली, किसानों के कर्ज माफ हुए। 500 करोड़ का राफेल प्लेन 1600 करोड़ में खरीदा गया। 1100 करोड़ किसकी जेब में डाले गए ?

पीएम-सीएम पर हमला
– सिद्धू शनिवार को खैरथल कस्बे की पुरानी अनाज मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ करण सिंह यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शायरी के अंदाज में पीएम मोदी के साथ साथ प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी जमकर वार किया। अपने अंदाज में ही सिद्धू ने कहा- कुछ कहूं पृथ्वी को उठा नहीं सकता, सागरों को कोई सुखा नहीं सकता, हिमालय को कोई हिला नहीं सकता, सूर्यदेव को फूंक मारकर बुझा नहीं सकता, उस तरह खैरथल में इस बार करण सिंह और कांग्रेस की ताकत को कोई दबा नहीं सकता।

– सिद्धू ने कहा अपनी जवानी में मैं जमकर चौके छक्के मारता था और खैरथल वाले मुझसे भी तगड़े हैं वो तो ऐसा छक्का मारेंगे कि भाजपा राजस्थान की बाउंड्री से बाहर पहुंच जाएगी। वसुंधरा पर हमला करते हुए कहा कि नीति आयोग ने राजस्था को सबसे पिछले इलाके का खिताब दिया है। प्रदेश में 38 लाख मिट्रिक टन में से सिर्फ सरकार ने 4 लाख मिट्रिक टन अनाज खरीदा है।

– सिद्धू का हमला यही नहीं रुका और कहा कि बिजली की कीमत 37 प्रतिशत बढ़ गई है। पानी की कीमत 3 प्रतिशत बढ़ी है। सिलेंडर 400 रुपए से 1000 रुपए तक हो गया है। लेकिन महारानी सिर्फ किले में बैठकर राज कर रही हैं। किसान का कर्जा माफ नहीं हुआ। बेटियों की बात करने वाली सरकार के राज में प्रदेश में 38 हजार दुष्कर्म हुए हैं। राजस्थान दो नबंर पर आया है। वहीं छत्तीसगढ़ की 27 हजार बच्चियों को मुंबई की मंडियों में बेचा गया है।

– सिद्धू ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ऊपर प्रधानमंत्री और नीचे वसुंधरा जी। अंधा गुरु बहरा चेला, दोनों नरक में ठेलम ठेला। प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि मुझे बरेली पसंद हैं क्योंकि झुमका यहीं गिरा था। बहनों और भाइयों सब कुछ बनेगा और हिंदुस्तान में बनेगा। लेकिन राफेल तुम फ्रांस से लाए, बुलेट ट्रेन जापान से लाए, सरदार पटेल की मूर्ति चीन की मदद से बनी है। तुम किसानों और गरीबों के नहीं अंबानी और अडानी के हो। पूंजीपतियों की कठपुतली बन गए हो।

– सिद्धू बोले- मैं गुरु गोविंद सिंह का शिष्य आज वचन देकर जाता हूं कि जिस दिन कांग्रेस की सरकार बनेगी, 10 दिन के अंदर किसान का कर्ज माफ होगी। राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में एक क्विंटल धान को 2000 से बढ़ाकर 2 हजार 800 रुपए करने का ऐलान किया है। अब किसान वहां धान को बाजार में नहीं ला रहे हैं और कह रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी अब धान बेंचेंगे।

– सिद्धू ने मोदी को प्रधानमंत्री नहीं प्रचारमंत्री कहा और कहा कि उन्होंने 5 हजार करोड़ की अपनी फोटो अखाबर में छपवाई है। अर्थशास्त्री नहीं , व्यर्थ शास्त्री है। नोटबंदी कर दी, गरीब को लाइन में खड़ा कर दिया, करीब 100 लोगों की मौत हुई।

 

गौरतलब है कि 200 सीटों के लिए राजस्थान में कुल 2294 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें से भाजपा ने 200 प्रत्याशी, कांग्रेस ने 195, बसपा ने 190, आम आदमी पार्टी ने 142, भावापा ने 63, रालोपा ने 58 और अरापा ने 61 कैंडिडेट मैदान में उतारे हैं। बता दें प्रदेश में 7 दिसंबर को वोटिंग होगी जबकि 11 दिसंबर को नतीजे सबके सामने होंगे।