कांग्रेस के घोषणापत्र जारी होने के बाद अरुण जेटली ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया और कहा – ‘कांग्रेस का नेतृत्व जिहादी और माओवादियों के नेतृत्व में गया है। राहुल गांधी ऐसे वादे करते हैं जो लागू नहीं हो सकते हैं।’ इसके साथ ही जेटली ने कह कि राहुल के वादे देश की एकता के खिलाफ हैं।
- बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर सीधा हमला किया है। नकवी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में कहा- कि न तो इसमें कोई उमंग है, न कोई तरंग है, पर कांग्रेस की जो कटी पतंग है, उसी को साधने को कोशिश की जा रही है, विशुद्ध लफ्फाजी का लॉलीपाप है।
- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने गांधी परिवार पर सीधा हमला किया और कहा- नेहरू जी कहते थे गरीबी हटाओ, इंदिरा जी कहती थीं- गरीबी हटाओ, राजीव जी कहते थे गरीबी हटाओ, सोनिया जी कहती थीं- गरीबी हटाओ, उनके बेटे राहुल गांधी कहते हैं- गरीबी हटाओ और अब प्रियंका गांधी कहती हैं कि गरीबी हटाओ। अब इसके बाद प्रियंका गांधी के बच्चे भी कहेंगे गरीबी हटाओ।
- कांग्रेस की ओर से आज (2 अप्रैल) को घोषणा पत्र जारी किया गया। इस खास मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एके एंटनी, राजीव गौड़ा सहित पूर्व वित्तमंत्री पी चिंदबरम भी मौजूद रहे। बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम ‘जन आवाज’ दिया है। घोषणा पत्र से पहले ही कमेटी के सदस्य बालचंद्र मुंगेकर ने कहा है कि अगर हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो राफेल विमान सौदे पर पहले ही दिन जांच कमेटी बैठाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसे घोषणा पत्र में भी शामिल किया गया है।
- इसके अलावा झज्जर में आईएनएलडी के पूर्व नेता की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सोमवार सुबह (1 अप्रैल) करीब 9 बजे उनके होटल में घुसकर उन्हें 6 गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पुलिस का अनुमान है कि वारदात को रंजिश के चलते अंजाम दिया गया।
- जानकारी के मुताबिक, आईएनएलडी के पूर्व नेता सतीश देसवाल (50 वर्ष) बहादुरगढ़ में अपने भाई सतवीर देसवाल के पास रहते थे। वे सोमवार सुबह गुड़गांव रोड स्थित अपने महाराजा होटल के काउंटर पर बैठे थे। उस दौरान 2 युवक उनके पास पहुंचे और ताबड़तोड़ 6 गोलियां मार दीं। घटना के वक्त होटल में 4 नौकर मौजूद थे, लेकिन गोली चलने पर वे भाग गड़े हुए।
Highlights
नीलसन का सर्वे सामने आया है। जिसमें बिहार की चालीस सीटों के ओपीनियन पोल दिखाया गया है। बता दें कि सर्वे के मुताबिक उत्तर बिहार में 12 सीटों में से 11 सीटों पर एनडीए को जीत मिल सकती है जबकि एक सीट यूपीए को मिल सकती है।
शालिनी सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं। बता दें कि 2017 में शालिनी मिसेज इंडिया का खिताब जीत चुकी है। गौरतलब है कि पति की शहादत के बाद शालिनी सेना में चली गई थीं। उसके बाद कैप्टन के पद से वो रिटायर हो चुकी हैं।
पुणे से नागपुर के लिए रवाना हुए इंडिगो के विमान को इंजन में गड़बड़ी के चलते तुरंत ही वापस लैंड करवा दिया गया। बता दें कि फ्लाइट सेफली लैंड हुई और किसी भी तरह की हानि नहीं सामने आई है। वहीं टेक्निकल टीम गड़बड़ी की जांच कर रही है।
4 अप्रैल को राहुल गांधी वायनाड से नामांकन भरेंगे। ऐसे में बताया जा रहा है कि उनका साथ देने उनके साथ रहेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा। गौरतलब है कि एक तरफ जहां राहुल दो सीटों से मैदान में उतर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रियंका के चुनाव लड़ने पर अभी भी सस्पेंस जारी है।
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तीखा हमला किया और कहा- इस चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व का यह झूठ दोबारा बेनकाब होगा और जनता जोरदार जवाब कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को देगी। उन्होंने अपने 55 वर्षों की नाकामी को 55 पन्नों के अपने घोषणा पत्र में व्यक्त किया है।
दिल्ली के समयपुर बादली में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई है। वहीं फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच चुकी है।
दिवंगत नेता अनंत कुमार की पत्नी को भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष घोषित किया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में बेंगलुरू दक्षिण लोकसभा सीट से अनंत कुमार की पत्नी की जगह तेजस्वी सूर्या को उम्मीदवार बनाया गया था। बता दें कि उस सीट से 6 बार सांसद रह चुके हैं।
हाल ही में भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को विशुद्ध लफ्फाजी का लॉलीपाप बताया है। ऐसे में अब वित्त मंत्री अरुण जेटली दोपहर 3.30 बजे बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर सीधा हमला किया है। नकवी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में कहा- कि न तो इसमें कोई उमंग है, न कोई तरंग है, पर कांग्रेस की जो कटी पतंग है, उसी को साधने को कोशिश की जा रही है, विशुद्ध लफ्फाजी का लॉलीपाप है।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि नेहरू जी से प्रियंका गांधी तक सभी का एक ही नारा रहा है कि गरीबी हटाओ। ऐसे में प्रियंका के बच्चे भी यही बात कहेंगे।
लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चौकीदार छुप तो सकता है लेकिन भाग नहीं सकता है। राहुल ने कहा कि चौकीदार ने ही चोरी करवाई है।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा- दशकों से जो कांग्रेस नहीं कर पाई, वो हमारी सरकार ने सिर्फ 5 साल में कर दिखाया है। आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि अगर केंद्र सरकार दिल्ली से गरीब के लिए 100 पैसा भेजती है, तो वो पूरा का पूरा गरीब तक पहुंचता है।
मेहराणा हिंसा मामले में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को झटका लगा है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है। यानी अब हार्दिक पटेल आगामी चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ एक विवादित बयान दिया है। अपने बया में नरेश अग्रवाल ने मायावती की तुलना होलिका से की है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाथी की मूर्तियों पर पैसा खर्च करने के मामला पर सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल किया है। मायावती ने कहा कि मूर्तियों लोगों की इच्छा के चलते बनवाई गईं थीं। इन प्रतिमाओं के माध्यम से विधानमंडल ने दलित नेताओं के प्रति आदर व्यक्त किया है। इसके साथ ही मायावती ने कहा कि पैसा शिक्षा पर खर्च हो, अस्पताल पर हो या फिर मूर्ति पर यह एक बहस का विषय है और अदालत द्वारा इसे तय नहीं किया जा सकता है। लोगों को प्रेरण दिलाने के लिए यह स्मारक बनवाए गए हैं।
हरियाणा के गुड़गांव में भीड़ द्वारा किए गए हमले के पीड़ित मुस्लिम परिवार ने सामूहिक रूप से खुदकुशी करने की धमकी दी है। आरोप है कि उन पर प्राथमिकी वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है और स्थानीय नेताओं के ‘प्रभाव’ में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। बता दें कि होली के दिन क्रिकेट को लेकर हुए विवाद के बाद 20-25 लोगों ने भूप सिंह नगर इलाके में स्थित मोहम्मद अख्तर के घर पर हमला कर दिया था। अख्तर ने कहा, ‘‘हमले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मामला अब सार्वजनिक है। फिर भी पुलिस 35 से ज्यादा गुंडों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। अगर गुड़गांव पुलिस और जिला प्रशासन हमारी मदद नहीं करते हैं तो हमारे पास सामूहिक रूप से खुदकुशी करने के सिवा कोई और विकल्प नहीं रह जाएगा।’’
मुंबई के सांताक्रूज में नशे में धुत एक टेलीविजन एक्ट्रेस ने तेज रफ्तार कार से करीब 7 वाहनों को टक्कर मार दी। इससे सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा सोमवार तड़के उस समय हुआ, जब कथित तौर पर नशे में धुत रूही शैलेश कुमार सिंह (30) ने अपनी कार से अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में 4 दोपहिया वाहन और 3 कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें रूही सिंह कार के आसपास मौजूद लोगों से बहस करती नजर आ रही है। वह पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाती भी दिखाई दे रही है।