पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान उपद्रव का मामला सामने आय़ा है। बताया जा रहा है कि विरोधियों ने अमित शाह का ट्रक रोकने की कोशिश की। वहीं पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज किया।
जेट एयरवेज के सीईओ विनय दुबे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि इससे पहले डिप्टी सीईओ भी आज सुबह इस्तीफा दे चुके हैं। विनय दुबे ने कंपनी से इस्तीफा देने की वजह को निजी बताया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कैरिकेचर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को कोर्ट ने जमानत दे दी है। हालांकि, इसके लिए कोर्ट ने एक शर्त भी रखी है। इसके तहत प्रियंका शर्मा को रिहा होते ही लिखित तौर पर माफी मांगनी होगी।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार (14 मई) को बीजेपी पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव बीजेपी हार रही है, क्योंकि आरएसएस ने भी उन्हें समर्थन देना बंद कर दिया है। अधूरे चुनावी वादों और जनता की नाराजगी के मद्देनजर आरएसएस ने अपने स्वयंसेवकों को काम में नहीं लगाया है। इससे मोदी परेशान हो गए हैं।
Highlights
कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान उपद्रव हुआ। इस दौरान ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति भी टूट गई। बता दें कि रोड शो के दौरान पहले अमित शाह के वाहन पर अंडे फेंके गई और फिर वहीं बाद में आगजनी भी हुई।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान उपद्रव का मामला सामने आय़ा है। बताया जा रहा है कि विरोधियों ने अमित शाह का ट्रक रोकने की कोशिश की। वहीं पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज किया।
तिरुवनंतपुरम में एक चालीस वर्षीय महिला ने अपनी 19 वर्षीय बेटी के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसमें बेटी की मौत हो गई, वहीं मां की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि महिला ने आत्महत्या बैंक नोटिस के बाद की। महिला को बैंक ने चार लाख 80 हजार रुपए के होम लोन न चुकाने पर सीजर नोटिस जारी कर दिया था। बता दें कि महिला ने 2003 में 5 लाख का लोन लिया था और अभी तक 8 लाख रुपए चुका चुकी थी।
पंजाब के पठानकोट में प्रियंका गांधी वाड्रा का रोड शो जारी है। ऐसे में प्रियंका के रोड शो में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद रहे।
पंजाब के मंत्री मनप्रीत सिंह ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला किया। मनप्रीत ने कहा- पीएम मोदी अपने आप को हिंदुस्तान का शेर कहते है, वाकाई शेर होंगे पर शेर भी दो किस्म के होते हैं। एक जंगल का शेर होता है, एक सर्कर का शेर होता है। तो हमे तो ये सर्कस का शेर लगते हैं।
जेट एयरवेज के सीईओ विनय दुबे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि इससे पहले डिप्टी सीईओ भी आज सुबह इस्तीफा दे चुके हैं। विनय दुबे ने कंपनी से इस्तीफा देने की वजह को निजी बताया है।
बीजेपी नेता अश्विनी कुमार दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दायर कर चुनाव आयोग से कमल हासन पर एक्शन लेने की बात कही है। बता दें कि कमल हासन ने हाल ही में बयान दिया था कि पहला आतंकी हिंदू था, उसका नाम नाथूराम गोडसे था।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल के कोलकाता पहुंचे। जहां उन्होंने रोड शो किया।
मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंची कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिवराज सिंह पर तंज कसा। राहुल ने कमलनाथ को स्टेज पर बुलाकर उनके नाम पढ़ने को कहे जिनका कर्जा माफ हुआ है। कमलनाथ ने भी स्टेज से शिवराज के भाई और भतीजे का नाम लिया। इसके बाद राहुल ने कहा इसके बाद भी शिवराज कहते हैं कि लोन माफ नहीं हुआ।
पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाया है कि उनके कार्यकर्ताओं ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पोस्टर्स को उखाड़ा है। वहीं बीजेपी ने पुलिस पर भी मदद करने का आरोप लगाया है। इस मामले पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- ममता जी के गुंडे और पुलिस ने सभी पोस्टरों और बीजेपी के झंडे को हटा दिया। वहीं हमारे वहां पहुंचने से पहले वो भाग गए।'
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें सीआरपीएफ हवलदार इकबाल सिंह श्रीनगर के एक लकवाग्रस्त बच्चे को अपना लंच खिला रहे हैं। बता दें कि 14 फरवरी यानी पुलवामा हमले के वक्त इकबाल सिंह मौजूद थे और सीआरपीएफ की एक गाड़ी को चला रहे थे।
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में प्रियंका की रैली कैंसिल कर दी गई है। चूंकि उनके विमान को कांगड़ा एयरपोर्ट से सुंदरनगर उड़ने की इजाजत नहीं मिली।
जम्मू- कश्मीर के श्रीनगर में अमर सिंह कॉलेज के आगे छात्र सुरक्षाबलों से भिड़ गए। बताया जा रहा है कि छात्र बांदीपोरा में हुए रेप केस को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
एनसीडब्ल्यू (नेशनल कमीश्न फॉर वुमेन) ने यूपी डीजीपी को को पत्र लिखा है जिसमें उस महिला के केस के बारे में रिपोर्ट मांगी है जिसको उसके पिता द्वारा बेच दिया गया था बाद में जिसका गैंगरेप हुआ और पुलिस ने भी मदद नहीं की। महिला ने अंत में हार मानकर आत्महत्या करने की कोशिश की और खुद को आग लगा ली।
कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा- मैं छह साल का था जब जवाहर लाल नेहरू पीएम बने थे और 23 का जब उनका निधन हुआ। मैंने उस दौर में राजनीति सीखी है, वहीं नेहरू के राजनीतिक दौर और मोदी सरकार के हालात में कोई तुलना नहीं की जा सकती है।
पीएम मोदी ने वाराणसी की जनता को संदेश देते हुए कहा- मेरे लिए काशी सिर्फ दो शब्द नहीं हैं, मेरे लिए काशी प्रेरणा है। काशी विकास का नया रास्ता है।'
मुजफ्फरनगर जिले के शिवपुरी गांव में 26 वर्षीय दलित महिला ने अपने घर में पंखे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला के माता-पिता दूसरी जाति के अन्य लड़के के साथ उसके प्रेस संबंध पर रजामंद नहीं थे, जिसके कारण उसने सोमवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
वित्तीय संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अमित अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। विमानन कंपनी ने मंगलवार को बताया कि अग्रवाल का इस्तीफा 13 मई से प्रभावी है।
दिल्ली पुलिस ने आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के एक कथित आतंकवादी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। उस पर दो लाख रुपये का इनाम था । अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। आरोपी की पहचान अब्दुल मजीद बाबा के रूप में की गयी है और वह जम्मू कश्मीर के सोपोर जिले का रहने वाला है।
मुंबई के चूनाभट्टी इलाके में एक आवासीय इमारत की 15 वीं मंजिल से गिरने के कारण 45 वर्षीय एक मजदूर की रविवार को मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब वह एक एलिवेटर की मरम्मत कर रहा था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि एलिवेटर की मरम्मत का काम कर रहीं दो कंपनियों की एक टीम के सदस्य केतन बहिरात एलिवेटर शाफ्ट में गिर गया। उन्होंने बताया कि यह घटना शाम करीब चार बजे घटी।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अब्दुल मजीद बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर 2 लाख रुपए का इनाम था। सूत्रों के मुताबिक, उसे 11 मई को गिरफ्तार किया गया। अब उसे दिल्ली लाया जाएगा।
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में तीन वर्षीय बच्ची के साथ कथित बलात्कार की घटना की सोमवार को निंदा की और इसे एक ‘भयावह’ घटना करार दिया। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैसल ने घाटी में प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियों से हमले की भी निंदा की।
चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव कार्यालय को उस व्यक्ति के आरोपों की जांच करने के सोमवार को आदेश दिए जिसने दावा किया है कि उसने जो वोट दिया और वीवीपैट मशीन में जो दिखा वह मेल नहीं खा रहा था और इस संबंध में उसे शिकायत नहीं करने दी जा रही थी।
केन्द्र की अंतरमंत्रालयी एक टीम ने चक्रवात फानी के कारण तीन मई को ओडिशा के तटवर्ती जिलों में हुए नुकसान का जायजा लेने का काम शुरू कर दिया है। चक्रवात के कारण लोग सबसे प्रभावित पुरी और खुर्दा जिलों में खाना, पानी और बिजली जैसे बुनियादी जरूरतों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के गेझा गांव में सोमवार देर रात एक मकान में आग लगने की वजह से मकान मालिक की झुलसकर मौत हो गई। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि गेझा गांव में रहने वाले बॉबी त्यागी के घर में सोमवार देर रात को शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इस घटना में बॉबी त्यागी की जलकर मौत हो गई।
पाकिस्तान के अशांत ब्लूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के नजदीक बाजार में सोमवार को हुए बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रांत की राजधानी क्वेटा के स्टेलाइट टाउन इलाके में विस्फोट उस समय हुआ, जब लोग मस्जिद के पास नमाज के लिए एकत्रित हो रहे थे। पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि बम एक मोटरसाइकिल में लगाकर रखा गया था।
आम आदमी पार्टी (आप) के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान और उनके समर्थकों के खिलाफ यहां जामिया नगर में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि आप समर्थकों ने उसके साथ इसलिए मारपीट की है क्योंकि वह खान एवं उनकी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहा था। उन्होंने कहा कि शख्स ने पुलिस को बताया कि खान घटना के वक्त वहां मौजूद थे। अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम की है जब शहर में मतदान समाप्त हो गया था।