Narendra Modi’s Mega Show in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग ढाई घंटे चले लंबे रोड शो और गंगा आरती के बाद बनारसवासियों को संबोधित किया। कहा, “चाहे कुछ भी हो जाए। देशहित के अलावा किसी और का हित नहीं सोचूंगा। चाहे वह पुलवामा का संकट हो। उड़ी की घटना हो या फिर मेरे जीवन का कोई अन्य पल। मेरा एक ही मंत्र है और मंत्र लेकर मैं जिया हूं। राष्ट्र प्रथम- इंडिया फर्स्ट।”
बकौल मोदी, “काशी ने मुझे सिर्फ सांसद नहीं, पीएम बनने का आशीर्वाद दिया। मुझे आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने का साहस दिया। हमनें उन्हें बता दिया कि नया भारत सहता और कहता नहीं है, वह आतंक को मुंहतोड़ जवाब देता है।”
उनके मुताबिक, पिछले पांच सालों में भारत में किसी शहर, किसी पवित्र स्थान या मंदिर पर कोई आतंकी हमला न हो सका। इतना बड़ा कुंभ मेला सुख-शांति के साथ देश ने अनुभव किया। आतंकवाद अब जम्मू-कश्मीर के बहुत थोड़े से दायरे में सिमट कर रह गया है।
वह आगे बोले- पुलवामा में उन्होंने 40 जवानों को शहीद किया था, इस हमले के बाद उसी क्षेत्र में अब तक 42 आतंकियों को ठिकाने लगाया जा चुका है। ये हमारा काम करने का तरीका है। बता दें कि शुक्रवार यानी कि कल वह आम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। देखें, पीएम मोदी ने कैसे की थी गंगा आरतीः
WATCH PM Narendra Modi performs Ganga aarti at Dashashwamedh Ghat in Varanasi https://t.co/qw0a51YNP4
— ANI (@ANI) April 25, 2019
पीएम ने रोडशो के बाद दशाश्वमेध घाट की भव्य गंगा आरती का आनंद लिया था। वीआईपी पवेलियन में उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी चीफ महेंद्र नाथ पांडे मौजूद रहे। पीएम इस दौरान तालियां बजा-बजाकर गंगा आरती का आनंद लेते दिखे। उन्होंने आरती के बाद गंगा पूजा की, जबकि कल (शुक्रवार) सुबह वह काल भैरव के दर्शन करेंगे। बाद में आम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।
हालांकि, पीएम के रोडशो के कारण गुरुवार शाम गंगा आरती में देरी हुई। दरअसल, यह आरती रोजाना शाम को लगभग सात बजे शुरू हो जाती है। पर पीएम का काफिला शहर के व्यस्त और संकरे इलाकों में भारी भीड़ के बीच से होकर गुजरा। यही वजह थी कि उन्हें घाट पर पहुंचने में देरी हुई।
इससे पहले, शाम करीब पांच बजकर 20 मिनट पर यह शुरू हुआ था। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) गेट पहुंचते ही सबसे पहले पीएम ने बीएचयू के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाया। फिर झुक कर श्रद्धांजलि दी थी। पीएम इसके बाद अपनी गाड़ी में बैठकर रोडशो के लिए निकल गए।
Loksabha Elections 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को देखते हुए बनारस के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली शाम की गंगा आरती का समय टल गया है। अमूमन शाम में यह आरती सूर्यास्त के वक्त होती है, लेकिन गुरुवार को इसे आगे बढ़ा...पढ़ें पूरी खबर।
रोड शो के साथ चल रहे लोगों ने मोदी की तस्वीर और ‘नमो अगेन’ वाली टी-शर्ट और कमल के निशान वाली केसरिया टोपी पहन रखी थी। सड़क के किनारे कुछ महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में मोदी के काफिले के स्वागत में खड़ी दिखीं।
केसरिया रंग का कुर्ता पहने पीएम मोदी ने सीने पर भाजपा के चुनाव चिन्ह ‘कमल’ का निशान लगा रखा है। उनका काफिला जैसे ही आगे बढ़ा, सड़कों के किनारे खड़े लोगों ने उन पर फूलों की बारिश की। रोड-शो के दौरान ‘‘मोदी-मोदी’’ के नारे लग रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी का काफिला गुरुवार शाम करीब सवा पांच बजे बाबतपुर हवाई अड्डे से बीएचयू गेट पहुंचा। वहां पहले से ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आदि भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
पीएम मोदी लगातार दूसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। वह शुक्रवार को यहां अपना नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोडशो का लाइव वेबकास्ट यूट्यूब पर भी देखा जा सकता है। आपको इसके लिए इस लिंक- https://www.youtube.com/watch?v=jI92wRDQtZE&feature=youtu.be पर क्लिक करना होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान वाराणसी की सड़कों पर चारों तरफ जनसैलाब उमड़ा हुआ है। हर तरह से पीएम और उनके वाहन की तरफ फूलों की बारिश की जा रही है। बता दें कि पीएम मोदी पांच सालों के कार्यकाल के दौरान दो बार काशी स्थित बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे।
यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं के अलावा केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण सहित भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रीगण भी इस शो में शामिल हो सकते है।
जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, नामांकन दाखिल किए जाने के दौरान मोदी के साथ होंगे। शुक्रवार को सुबह करीब 11.30 बजे मोदी नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान भी उपस्थित रहेंगे।
बनारस में पीएम का रोड शो बीएचयू गेट यानी कि लंका से शुरू होगा। वहां से यह अस्सी, अस्सी से शिवाला और सोनारपुरा और उसके बाद मदनपुरा होते हुए गदौलिया चौक और दशाश्वमेध घाट पहुंचेगा। सोनारपुरा में सड़कों के दोनों ओर पीएम के स्वागत के लिए होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं।
पार्टी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री रोड शो के बाद दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे। रात 8 बजे, वह होटल डी पेरिस में वाराणसी की प्रख्यात हस्तियों के साथ बातचीत करेंगे। शुक्रवार को मोदी सुबह 9.30 बजे बूथ प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और सुबह 11 बजे शहर के भगवान काल भैरव की पूजा करेंगे।
बनारस में गुरुवार को मेगा रोडशो से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया। लिखा, "दरभंगा (बिहार) और बांदा (यूपी) में बंपर रैलियों के बाद मैं प्रिय काशी की ओर रुख कर रहा हूं। वहां ढेर सारे कार्यक्रम पहले से तय हैं, जिनके जरिए मैं बनारस के अपने प्रिय भाइयों और बहनों से रू-ब-रू हो सकूंगा। हर-हर महादेव।"