Lok Sabha Election 2019: देश में जारी चुनावी माहौल में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे पर हावी होने की होड़ में हैं। बीते दिन कांग्रेस की तरफ से यूपीए सरकार के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक के दावे किए गए थे। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधा है। पीएम मोदी ने चुनावी रैली में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, ‘जब कागज पर और वीडियो गेम में ही स्ट्राइक करनी हो तो 6 हो या 20, क्या फर्क पड़ता है’?
राजस्थान के सीकर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब आपको इसे केवल कागज पर या वीडियो गेम में करना होता है, तो चाहे वे 6, 3, 20 या 25 करें, इन लोगों को क्या फर्क पड़ता है?” पीएम मोदी ने यह हमला कांग्रेस के उस दावे पर किया है, जिसमें कहा गया था कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में छह बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई। कांग्रेस की तरफ से यह दावा पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला की तरफ से किया गया था। उन्होंने ने यूपीए काल में हुई इन स्ट्राइक का विस्तृत ब्यौरा भी दिया था।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “मुझे लगता है कि कांग्रेस में ऐसे लोग हैं जो किसी भी उम्र में वीडियो गेम खेलते हैं और शायद वीडियो गेम पर सर्जिकल स्ट्राइक का आनंद लेते हैं।” पीएम मोदी ने कहा, “जल्द ही वे दावा करेंगे कि उन्होंने अपने कार्यकाल में हर दिन सर्जिकल स्ट्राइक की।”
मोदी ने कहा, “ये कैसी स्ट्राइक थी भाई, जिसके बारे में आतंकियों को कुछ नहीं पता, स्ट्राइक करने वालों को कुछ नहीं पता, पाकिस्तान को कुछ नहीं पता और न देश की जनता को कुछ पता है।” मोदी ने कहा, “पहले इन्होंने कहा कि ऐसा कुछ होता ही नहीं है,पहले मजाक उड़ाया जब देखा कि जनता मोदी के साथ है तो विरोध करना शुरू कर दिया। अब तीसरा रास्ता अपनाने लगे कि हमने भी स्ट्राइक की थी”।

