Narendra Modi in Parliament: लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक, पूर्व रक्षामंत्री और लोकसभा सांसद मुलायम सिंह यादव ने इच्छा जताई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनें। बुधवार (13 फरवरी, 2019) को लोकसभा के अंतिम दिन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी के बगल में खड़े मुलायम बोले, “सदन चलाना बहुत कठिन काम है। जिस कुर्सी पर आप बैठे हैं, इतने नेताओं को संतुष्ट करना बहुत कठिन है। सबको संतुष्ट किया भी नहीं जा सकता। आपने बहुत अच्छे से सदन चलाने का प्रयास किया।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं पीएम को बधाई देना चाहता हूं कि आपने मिल-जुल कर सदन को चलाने। आपने सबको साथ लेकर चलने का काम किया है, जिसके लिए मैं आपको बधाई और धन्यवाद देता हूं। मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री जी (मोदी) आप फिर से पीएम बनें।” तारीफ के बाद पीएम ने हाथ जोड़ कर मुलायम का अभिवादन स्वीकारा। वह उस दौरान खासा खुश नजर आ रहे थे, जबकि सोनिया के हाव-भाव देखने लायक थे। देखेंः
#WATCH Samajwadi Party’s Mulayam Singh Yadav in Lok Sabha, says, “PM ko badhaai dena chahta hun ki PM ne sabko saath lekar chalne ka pura prayas kiya. Main chahta hun, meri kamna hai ki saare sadsya phir se jeet kar aayen aur aap (PM) dobara pradhan mantri banein.” pic.twitter.com/j6Bnj9Kr3p
— ANI (@ANI) February 13, 2019
सदन के बाहर समाजवादी पार्टी (सपा) नेता रविदास महरोत्रा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पीएम अपने संसदीय सीट भी हार जाएंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई को उन्होंने बताया, “मुझे नहीं मालूम कि नेता जी ने ये बातें किस संदर्भ में कहीं, पर हम केंद्र में दूसरी सरकार चाहते हैं। पीएम खुद भी अपनी सीट हार जाएंगे।” वहीं, सुले ने मुलायम के बयान पर कहा- मैंने सुना है कि मुलायम जी ने यही बात साल 2014 में मनमोहन सिंह जी के लिए भी कही थी।
उधर, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुलायम की बात से इत्तेफाक नहीं रखा। बजट सत्र के आखिरी दिन जिस वक्त लोकसभा में पीएम भाषण दे रहे थे, उसी दौरान राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों ने इस बारे में पूछा तो उनका जवाब आया, “मैं उनकी (मुलायम) इस बात से सहमत नहीं हूं।” हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि मुलायम जी का राजीनीति में अहम योगदान रहा है और वह उसका सम्मान करते हैं।
VIDEO: मुलायम के बयान पर क्या बोले राहुलः
I disagree with Mulayam Ji, says Congress President @RahulGandhi #MulayamWithModi pic.twitter.com/Da8EC9zoHs
— TIMES NOW (@TimesNow) February 13, 2019