PM Narendra Modi Oath Ceremony: लोकसभा चुनाव में 2019 में उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से जीत हासिल करने वाली हेमा मालिनी गुरूवार (30 मई) को पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश को लेकर मोदी जी के पास एक विजन है। उनके दिमाग में पूरा प्लान भी तैयार है। हेमा ने आगे कहा कि पीएम मोदी सबकी आशाएं जरूर पूरी करेंगे। बता दें कि आज शाम नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेनी वाले हैं। उनके साथ कई और लोग भी मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।
National Hindi News, 30 May 2019 LIVE Updates: दिनभर के बड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
क्या बोलीं हेमा मालिनी: मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “बहुत सारी आशाएं जरूर जुड़ होती हैं लेकिन वो सब फुलफिल जरूर करेंगे। मोदी जी का विजन है देश के लिए, पूरा प्लान उनके दिमांग में रेडी है। लेकिन वह उसे इस तरह से नहीं बता सकते है। लेकिन पूरा जरूर करेंगे।” बता दें कि आज नरेंद्र मोदी दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। उनके साथ बीजेपी और एनडीए के नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।
मथुरा से दर्ज की थी जीत: बता दें कि हेमा मालिनी दूसरी बार मथुरा से सासंद चुनी गईं हैं। इससे पहले वह 2014 के लोकसभा चुनाव में मथुरा से जीत कर संसद पहुंची थीं। 2014 में जहां उन्होंने अजित सिंह के बेटे दुष्यंत को चुनाव हराया था तो वहीं 2019 में आरएलडी के ही कुंवर नरेंद्र सिंह को ढाई लाख से अधिक वोटों से हराया है।
