Who Is Nitin Gadkari: मोदी सरकार-1 में भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्री रहे नितिन गडकरी फिर से मंत्री बनने जा रहे हैं। वे भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सड़कों के प्रति गडकरी का एक विशेष जुनून है। 1995 से 1999 के बीच वो महाराष्ट्र सरकार में लोक निर्माण मंत्री रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने मुंबई-पुणे एक्सप्रेस का निर्माण रिकॉर्ड दो साल में पूरा करवाया था। इस वजह से उन्हें प्यार से बाला साहब ठाकरे रोडकरी कहा करते थे। एक इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने बताया था कि बाला साहब क्यों उन्हें नितिन रोडकरी कहते थे।
गडकरी खाने-पीने के शौकीन हैं। वो कहीं जाते हैं, तो वहां के मशहूर व्यंजन/मिठाई या अन्य खाद्य पदार्थ का स्वाद लिए बिना नहीं लौटते। गडकरी नागपुर के रहने वाले हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चहेते हैं। वो बड़ी साफगोई से अपनी बात रखते हैं। ब्राह्मण समुदायसे आने वाले गडकरी 2009 में भाजपा के अध्यक्ष बनाए गए थे। उनका बचपन नागपुर में संख की शाखाओं में लाठी भांजते बीता है।
PM Narendra Modi Swearing-in Ceremony LIVE Updates
देशभर में मूत्र को इकट्ठा करने का आइडिया देते हुए कहा था कि इससे देश में यूरिया की जरूरतें पूरी हो जाएंगी और यूरिया खाद आयात नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वो अपने घर के पौधों में इसे डालते हैं।
