महाराष्ट्र में सीएम (CM) पद को लेकर जारी खींचतान के बीच बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निवास (मातोश्री) के बाहर लगे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के मुख्यमंत्री पद के समर्थन वाले होर्डिंग्स को उतार दिया है। इन होर्डिंग्स में लिखा हुआ था कि ‘महाराष्ट्र सीएम केवल आदित्य ठाकरे’ होगा। फिलहाल इस तनातनी के माहौल में बीएमसी की यह कार्यवाही शिवसेना और बीजेपी के बीच तल्खी और बढ़ा सकती है। फिलहाल पार्टी की ओर से इस मुद्दे पर कोई प्रतक्रिया नहीं दी गई है।
नगर निगम हटाए आदित्य के पोस्टर-होर्डिंग्स: न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने मातोश्री (ठाकरे निवास) के बाहर लगे होर्डिंग्स को हटा दिया है, जिसमें लिखा है, ‘सीएम महाराष्ट्र केवल आदित्य ठाकरे।’ बता दें कि महाराष्ट्र में BJP के साथ सत्ता में बराबर (50-50) की हिस्सेदारी पर अड़ी शिवसेना के नेताओं ने राज्य में कई जगह आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करते हुए होर्डिंग्स लगाईं हैं।
Hindi News Today, 01 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बीजेपी के बाद शिवसेना नेताओं ने की गवर्नर से मुलाकात: सीएम पद को लेकर जारी रस्साकशी के बीच आदित्य ठाकरे ने अपनी पार्टी के विधायकों के साथ गुरुवार को गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि सीएम पद को लेकर उद्धव जी ही अंतिम फैसला करेंगे। आदित्य ने कहा कि वह गवर्नर के पास राज्य में बेमौसम बारिश की वजह से फसलों को हुए नुकसान के कारण अकाल घोषित करने की मांग करने के लिए आये थे।
संजय राउत ने की एनसीपी चीफ से मुलाक़ात: इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार से उनके निवास पर मुलाक़ात की। उन्होंने कहा कि मैं दिवाली के मौके पर उन्हें शुभकामना देने आया था। हमने महाराष्ट्र की राजनीति पर भी चर्चा की।