समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार (1 अप्रैल) को मैनपुरी सीट से नामांकन दाखिल किया। बता दें कि इस दौरान सपा मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी साथ रहे। वहीं नामांकन के बाद मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वह पीएम पद के उम्मीदवार नहीं है। इस पर चुनाव के बाद ही फैसला होगा।
सपा को मिलेगा बहुमत: नामांकन दाखिल करने के बाद मुलायम सिंह यादव ने कहा कि इस चुनाव में सपा को बहुमत मिलेगा। इसके साथ ही पीएम पद का फैसला चुनाव के बाद लिया जाएगा। हालांकि इस दौरान उन्होंने खुद को पीएम पद की दौड़ से बाहर बताया और कहा- मैं सिर्फ अभी लोकसभा का उम्मीदवार हूं।
National Hindi News, 1 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज के सभी बड़े अपडेट्स
नदारद रहे शिवपाल यादव: मुलायम सिंह यादव के नामांकन के दौरान पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। हालांकि मुलायम के भाई शिवपाल यादव इस खास मौके पर नदारद रहे। बता दें कि शिवपाल इस बार अलग पार्टी से चुनावी मैदान में हैं और यही वजह रही कि वो नामांकन के दौरान वहीं मौजूद नहीं थे। गौरतलब है कि मुलायम के प्रस्तावकों में बसपा (बहुजन समाज पार्टी) के जिलाध्यक्ष भी शामिल रहे।
मायावती करेंगी मैनपुरी में प्रचार: बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के लिए प्रचार करेंगी। गौरतलब है कि मैनपुरी में 23 अप्रैल को मतदान होना है। इसके साथ ही बता दें कि मुलायम यादव मैनपुरी से 1996, 2004, 2009 और 2014 में बड़े अंतर से जीते थे। वहीं 1996 से सपा इस सीट पर 8 बार चुनाव जीत चुकी है।
नामांकन से पहले मिला हैंड ग्रेनेड और ड्रोन: बता दें कि आज मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के नामांकन भरने से पहले दो बड़े मामले सामने आए थे जब एक बार एक निष्क्रिय हैंड ग्रेनेड मिला था जबकि वहीं दूसरी बार एक ड्रोन नामांकन परिसर में उड़ता दिखाई दिया था।