यूपी चुनाव में हार के बाद पहली बार समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव सपा मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी के नेताओं से मुलाकात की और अपने बेटे अखिलेश यादव से भी मिले। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिता के पैर छुए और उनसे आशीर्वाद लिया।

मिली जानकारी के अनुसार इस मुलाकात में अखिलेश यादव को अपने पिता से शाबाशी भी मिली है। मुलायम सिंह यादव ने हालिया चुनाव में अखिलेश यादव के लड़ने के तरीके की तारीफ भी की है। उन्होंने कहा- “तुम अच्छा लड़े, बहुत-बहुत बधाई”।

काफी समय बाद सपा दफ्तर पहुंचे मुलायम सिंह यादव का वही पुराना रूप दिखा। यहां उन्होंने लोगों के साथ मुलाकात की और उन सब का हाल-चाल लिया। इसी दौरान वहां अखिलेश भी आ गए और पिता से मिलते ही उनके पैर छुकर आशीर्वाद लिया। दोनों के बीच थोड़ी बातचीत भी हुई। इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मुलायम सिंह सभी से मिलते हुए दिख रहे हैं।

बता दें कि यूपी में समाजवादी पार्टी भले ही सत्ता से दूर रह गई हो, लेकिन उसका प्रदर्शन इस बार काफी बेहतर हुआ है। पिछली बार से सीटें ज्यादा आईं हैं। इन सबके बीच अखिलेश यादव के तेवर की भी इस बार खूब चर्चा रही। बीजेपी के सामने अखिलेश की आक्रमकता के कारण ही इस चुनाव में मुख्य रूप से सपा और बीजेपी के बीच ही लड़ाई दिखी।

समाजवादी पार्टी गठबंधन ने इस बार 125 सीटों पर जीत हासिल की है। जिसमें से 111 सीटें सपा के खाते की है। आरएलडी ने आठ सीटें जीती हैं, तो वहीं सुभासपा ने छह सीटें जीती हैं। तीनों ही पार्टियों की सीटों में इजाफा हुआ है। इस चुनाव में जहां एक ओर बीजेपी की ओर से पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गज चुनावी प्रचार में जुटे थे, वहीं सपा की ओर से मुख्य रूप से अखिलेश ही चेहरा रहे। शायद यही कारण रहा कि मुलायम सिंह यादव इस हार के बाद जब सपा दफ्तर पहुंचे और तो उन्होंने अखिलेश यादव को शाबाशी दी।