मध्यप्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त एसपी दिलीप सोनी एक बार फिर चर्चाओं में है। एसपी सोनी ने अपनी बेटी काव्या के साथ एक और गाना गाया है, इस गाने की खास बात ये रही की इसके माध्यम से पिता-पुत्री ने लोगों से मतदान करने की अपील की है। फ़िलहाल यह पहला मौका नही है जब एसपी ने ऐस किया हुआ। एसपी पहले भी कई गाने गा चुके है। पिछली बार उन्होंने प्रसिद्ध गायिका मोनाली ठाकुर के साथ गीत गाया था जिसे 10 लाख से ज्यादा लाइक मिले थे।

मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है। विधानसभा चुनाव से पहले कलेक्टर, आयोग और नेता-मंत्री सभी जनता से मतदान करने की अपील कर रहे है। इसी क्रम में इंदौर में पदस्थ लोकायुक्त एसपी दिलीप सोनी व उनकी 11 वर्षीय पुत्री काव्या ने भी मतदाता को जागरूक करने में योगदान दिया है। अपने गाने के माध्यम से पिता-पुत्री ने लोगों से मतदान करने की अपील की है।

बता दे कि एसपी दिलीप सोनी की बेटी काव्या शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ती हैं। इनके द्वारा गए हुए गीत के बोल पियूष जोशी ने लिखे है। वोट डालने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इन्होंने एक गीत तैयार कर उसकी रिकॉर्डिंग की है और इसे इसके माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि, सारे काम छोड़ के सबसे पहले वोट दे। इसके पहले दिलीप सोनी ने मोनाली ठाकुर के साथ सजना वे…. गीत गाया था जिसे 10 लाख से ज्यादा लाइक मिले थे। इस गाने को कोरियोग्राफर सलमान युसूफ खान और टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई पर फिल्माया गया था। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को वोट डाले जायेंगे तथा चुनाव का परिणाम 11 दिसंबर को आएगा।