मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक आए रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत हासिल होते दिख रहा है। निर्वाचन आयोग के पास उपलब्ध नवीनतम रुझानों के अनुसार, मध्य प्रदेश की कुल 230 सीट में से भाजपा 161 सीट पर आगे है, जबकि कांग्रेस को 66 सीट पर बढ़त प्राप्त है। रुझानों में पार्टी को बढ़त मिलते देख तमाम बीजेपी नेताओं ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा है।
मध्य प्रदेश चुनावों में सीएम चेहरे पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “भाजपा का कोई उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश को एक बार फिर विकास के पथ पर ले जाएगा।” बीजेपी नेता ने कहा कि वे (कांग्रेस) बैठेंगे और पार्टी की हार की समीक्षा करेंगे। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “हम मध्य प्रदेश में 160 से अधिक सीटों से जीतेंगे। मैंने 9 सीट इंदौर में जीतने को कहा था और मालवा में सर्वाधिक सीट जीतने को कहा था। हमने मालवा में भी रिकॉर्ड तोड़ा है और वैसे हमने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी रिकॉर्ड तोड़ा है। तीन राज्यों में सरकार बनाना ये साफ दिखाता है कि आने वाले लोकसभा में हम 400 से अधिक सीट जीतेंगे।”
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनाओं से मुलाकात की और कहा, “PM मोदी करोड़ों जनता के हृदय के हार हैं और देश की जनता के मन में भी बसते हैं। ये विश्वास की जीत है जो बीजेपी को आज मिल रहा है और मेरे बहनों आपने जो प्यार और आर्शीवाद दिया उसके लिए मैं आपके सामने नतमस्तक होता हूं। लाड़ली बहनों के साथ होने से बीजेपी को ये जीत हासिल हुई है।”
वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना में भाजपा की बढ़त पर कहा कि लोगों ने केंद्र और राज्य में पार्टी की डबल इंजन सरकार को उसकी कल्याणकारी और विकास की नीतियों के कारण आशीर्वाद दिया है। सिंधिया ने कहा, ‘‘मैंने आपसे हमेशा कहा है कि जहां तक मध्य प्रदेश का सवाल है, कल्याणकारी एवं विकासोन्मुखी नीतियों के कारण लोगों ने (केंद्र में) प्रधानमंत्री मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार को अपना पूरा आशीर्वाद दिया है।’’
राज्य में सत्ता में आने के कांग्रेस के दावे के बारे में पूछे जाने पर, सिंधिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने सुना है कि लड्डुओं का स्टॉक किया गया था और यहां तक कि पोस्टर एवं बैनर भी चिपकाए गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा कहा है कि नतीजों का इंतजार करना बेहतर है और मुझे हमेशा लोगों का आशीर्वाद मिलने का भरोसा रहा। मैं भाजपा की सफलता के लिए राज्य की पूरी जनता नमन करता हूं।’’
भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, “मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मन में मोदी हैं यह स्पष्ट हो गया है, पूरे देश के मन में मोदी हैं यह भी स्पष्ट हो गया है। कांग्रेस फेल हो गई, परिवारवाद खत्म है, कांग्रेस खत्म है।” भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “मध्य प्रदेश में भाजपा 18 साल सरकार में रहने के बाद भी दो-तिहाई से अधिक वोटों के साथ जीत रही है। अब देश इस तरह की राजनीति से ऊपर विकास और प्रधानमंत्री मोदी के साथ चल रहा है। हमने अगर कहा टीके लगे तो सच में लगे, बहनों के अकाउंट में पैसा गया तो सच में गया, सड़कें बनी हैं तो बनी हैं। प्रधानमंत्री मोदी गरीब के पुत्र हैं और ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं। “