Mizoram Assembly Election 2023 Congress Candidate List: कांग्रेस पार्टी ने मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का सोमवार को ऐलान कर दिया। पार्टी ने कुल 39 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष ललसावता को आइजोल पश्चिम-3 विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। आइजोल पूर्व-1 से ललसंगलरा रातले, आइजोल पश्चिम-1 से आर. ललबियाकथांगा और पलाक से आईपी जूनियर को उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी राज्य की सभी 40 सीटों पर उतार रही है प्रत्याशी

मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान होगा तथा तीन दिसंबर को मतगणना होगी। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म होगा। पूर्वोत्तर के इस राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है। पिछले विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट ने 26 सीटें जीती थीं तो जोराम पीपुल्स मूवमेंट को आठ और कांग्रेस को पांच सीटें हासिल हुई थीं।

एक दिन पहले ही पार्टी ने एमपी, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सूची जारी की थी

इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने रविवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था, जबकि छत्तीसगढ़ के लिए 30 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को मिजोरम की राजधानी आईजोल में पदयात्रा कर लोगों से मुलाकात की और समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया और युवाओं को पार्टी से जुड़ने की अपील की। वह मंगलवार को भी मिजोरम में रहेंगे और पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

राहुल ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस ने 1986 में शांति समझौते पर हस्ताक्षर करके विद्रोह प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य में शांति स्थापित करने की पहल की थी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए यह आश्चर्य की बात है कि प्रधानमंत्री और भारत सरकार को इजराइल में जो (इजरायल-हमास संघर्ष) हो रहा है उसमें इतनी दिलचस्पी है, लेकिन मणिपुर में क्या हो रहा है उसकी कोई चिंता नहीं। मणिपुर में लोगों की हत्याएं की गईं, महिलाओं से छेड़छाड़ की गई और बच्चों को मार दिया गया।’’