Assembly Elections 2023: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेघालय के लिए पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मेघालय में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को चुनाव होगा। सभी राजनीतिक दल चुनाव से पहले पूरी तरह मैदान में दिखाई दे रहे हैं। जहां घोषणा पत्रों के जरिए चुनावी वादे किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर चुनावी गणित और समीकरणों पर टिकी दिखाई दे रही हैं। भाजपा अध्यक्ष ने मेघालय के लिए भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हम मेघालय में 7वें वेतन आयोग को लागू करेंगे और सरकारी कर्मचारियों का वेतन समय पर वितरित किया जाएगा।
भाजपा ने क्या बड़े वादे किए ?
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कई बड़े वादों को सामने रखा है। जिसमें महिलाएं, किसान प्रमुखता से दिखाई देते हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कि हमने फैसला किया है कि हम पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि में सालाना 2000 रुपये की बढ़ोतरी करेंगे।
इसके साथ ही जेपी नड्डा ने ऐलान किया है कि बेटी के जन्म पर 50,000 रुपये का बांड दिया जाएगा और बालिकाओं को पोस्ट ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा मुहैया कराई जाएगी।
महिलाओं के लिए खास ऐलान
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस दौरान कहा कि आश्रित विधवाओं और एकल माताओं को सशक्त बनाने के लिए सालाना 24,000 रुपये की वित्तीय सहायता की सहायता योजना शुरू की जाएगी, साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सालाना दो एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे।
भाजपा ने नागालैंड में भी किया घोषणापत्र जारी
इससे पहले भाजपा नें नागालैंड विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया था । इस घोषणापत्र को भाजपा ने संकल्प पत्र, राज्य के सर्वांगीण समग्र विकास के लिए एक मजबूत रोडमैप को शामिल करने वाला घोषणा पत्र बताया है। भाजपा अध्यक्ष ने इस दौरान कहा था कि भाजपा नागालैंड में निरंतर प्रगति, समृद्धि और शांति प्राप्त करने के लिए अपनी कोशिशें जारी रखे हुए है।