Mayawati News: लोकसभा चुनाव 2024 बेहद रोमांचक होने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को INDIA नाम दिया है। विपक्षी दलों की एकजुटता को देखते हुए बीजेपी भी NDA का दायरा बढ़ाने में लगी हुई है लेकिन अभी भी कई दल और नेता ऐसे हैं जो किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं हैं। इन्हीं में से एक हैं बीएसपी प्रमुख मायावती।
मायावती चार बार यूपी की सीएम रह चुकी हैं, उत्तर प्रदेश में उनका ग्राफ गिरा जरूर है लेकिन अभी भी बीएसपी के पास अपना कैडर वोट बरकरार है। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मायावती ने एनडीए और विपक्षी गठबंधन दोनों से दूरी बनाए रखने का ऐलान किया। मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव और MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व तेलंगाना के चुनाव अकेले लड़ेगी। यहां बीएसपी को कोई गठबंधन नहीं करेगी।
क्षेत्रीय दलों से गठबंधन कर सकती है BSP
हालांकि इस दौरान उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी बीएसपी पंजाब और हरियाणा में क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर सकती है लेकिन उनके साथ गठबंधन में आने वाले दलों का NDA या कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन से कोई वास्ता नहीं होना चाहिए।
केंद्र में मजबूत नहीं मजबूर सरकार चाहती हैं मायावती
बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस में मायावती में लोगों से निवेदन किया कि वे बीएसपी को ही वोट करें ताकि कोई भी गठबंधन केंद्र में मजबूत सरकार न बना सके। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में मजबूर सरकार बनती है तो वो लोगों का उत्पीड़न नहीं कर सकेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की सरकार में दलितों, आदिवासियों और गरीबों को समस्याओं का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में कई फर्क नहीं है।