लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में बीजेपी और सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के बीच तल्खी काफी बढ़ चुकी है। कोलकाता के पुलिस कमिश्नर से पूछताछ को लेकर सीबीआई से हुए विवाद के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होना होगा। इस दौरान धरने पर बैठी ममता बनर्जी ने विपक्ष के नेता का नाम पूछे जाने पर कहा कि हमारे यहां सभी प्रधानमंत्री बनेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि देश का हर व्यक्ति प्रधानमंत्री होगा, हमारी सरकार जनता की सरकार होगी।

दरअसल, कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से चिटफंड घोटाले में पूछताछ को लेकर सीबीआई और ममता बनर्जी सरकार में विवाद हो गया है। जिसको लेकर ममता रविवार को धरने पर बैठ गईं थी। जिसके बाद राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, चंद्रबाबू नायडू, शरद पवार, स्टालिन और अरविंद केजरीवाल समेत तमाम विपक्ष के नेताओं ने ममता बनर्जी को समर्थन का ऐलान कर दिया। इसके बाद आज जब बंगाल की सीएम ममता से पूछा गया कि इनमें विपक्ष का नेता कौन होगा तो उन्होंने जवाब दिया कि हमारे यहां सभी प्रधानमंत्री बनेंगे। देश का हर व्यक्ति प्रधानमंत्री होगा और हमारी सरकार जनता की सरकार होगी।

2019 में होगी मोदी की हार- ममता बनर्जी ने कहा कि 2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी की जीत नहीं होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार मीडिया, अफसर और आम लोगों को तंग कर रही है। ममता ने कहा कि ये देखकर मेरा दिल बहुत दुख रहा था।

राहुल गांधी ने दिया समर्थन- बता दें कि सीबीआई विवाद को लेकर लगभग समूचा विपक्ष ममता के साथ लामबंद हो रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बनर्जी से फोन पर बात की और ममता के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट है और यह फासीवादी ताकतों को हराएगा। राहुल ने कहा कि कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर ममता के साथ है।