10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के ठीक चार दिन बाद 14 मई को नतीजे भी सामने आ जाएंगे। दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा इस लड़ाई में आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं। जहां चुनाव के दौरान करप्शन, आरक्षण और बेरोजगारी अहम मुद्दे हैं वहीं वंशवाद की राजनीति को लेकर खास चर्चा नहीं दिखाई देती, जबकि कर्नाटक की राजनीति में यह बेहद असरदार पहलू है। आइए नजर डालते हैं ऐसे नेताओं पर जो राजनीति में अपने परिवार की भूमिका को बनाए हुए हैं और इस चुनाव में भी काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।

प्रियांक खड़गे

प्रियांक खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे हैं। वह इस बार चित्तापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। उनके पिता के कांग्रेस प्रमुख के पद पर आसीन होने के बाद यह उनका पहला चुनाव है। उनके लिए यह चुनाव जीतना बेहद जरूरी माना जा रहा है। पिछली प्रियांक खड़गे 4,000 मतों के मामूली अंतर से जीते थे। यह चुनाव प्रियांक खड़गे के लिए एक लिटमस टेस्ट होने जा रहा है। पिछले साल नवंबर में बीजेपी ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में ‘प्रियांक खड़गे के लापता होने’ के पोस्टर चिपकाए थे।

यतींद्र सिद्धारमैया

कांग्रेस आलाकमान ने यतींद्र सिद्धारमैया से पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के लिए अपनी वरुणा सीट छोड़ने को कहा है। वरुणा से इस बार सिद्धारमैया चुनाव लड़ रहे हैं और मौजूदा विधायक यतींद्र अपने पिता के लिए प्रचार करने में व्यस्त हैं। यह सिद्धारमैया का आखिरी चुनाव माना जा रहा है। यतींद्र सिद्धारमैया ने 2018 में वरुणा सीट पर 45,000 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी। चूंकि सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं, इसलिए यतींद्र को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पिता वरुणा सीट पर बड़े अंतर से जीतें।

बी वाई विजयेंद्र

बी वाई विजयेंद्र, बी एस येदियुरप्‍पा के बेटे हैं। उन्हें शिवमोगा के शिकारीपुरा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा जा सकता है। बी वाई विजयेंद्र के लिए यह चुनाव लड़ना और जीतना बहुतआसान दिखाई देता है तो इसके पीछे की वजह उनके पिता की मजबूत पकड़ है। वह भाजपा युवा मोर्चा के पदों पर रह चुके हैं लेकिन पिछली बार भाजपा ने उन्हें टिकट से महरूम रख दिया था।

इन प्रमुख नेताओं के अलावा भी कई ऐसे नेताओं के नाम हैं जिनका परिवार लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रहा है। इन नेताओं में कई प्रमुख नाम हैं, जैसे- एचडी कुमारास्वामी, निखिल कुमारास्वामी आदि के नाम हैं।