महाशिवरात्रि के मौके पर शिवालयों में शिव भक्तों का मेला लगा रहा। लाइनों में लगकर लोग भगवान शिव को जलाभिषेक कर रहे हैं। इसी बीच में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बाबा भोले का जलाभिषेक किया। वे सिर पर चुन्नी रखकर और हाथ में पूजा की थाली लेकर लाइनों में खड़ी रहीं और अपनी बारी आने का इंतजार करती रहीं। बारी आने पर उन्होंने लखनऊ स्थित सिहारी शिव मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना की।
प्रियंका गांधी लाइन में लगकर मंदिर में शिवलिंग तक पहुंची और जहां उनके साथ लाइन में अन्य भक्त भी मौजूद रहें। प्रियंका गांधी बीच- बीच में लाइन में ही लोगों से बातें करती हुई नजर आईं। जानकारी के अनुसार प्रियंका ने दर्शन के बाद मंदिर के बाहर मौजूद बच्चों से भी मुलाकात की और अपने रैलियों के क्रम में वहां से सिद्धार्थनगर के लिए रवाना हो गईं।
बता दें कि देश भर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर लोगों की कतारें शिव मंदिरों पर जगी रहीं। हालाकि कुछ जगहों पर अभी भी कतारें हैं और लोग भगवान शिव के दर्शन के लिए लाइनों में खड़े हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है। धूम धाम से यहां शिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। जबकि कई जगहों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया है।
यूपी के छठवें चरण का चुनाव तीन मार्च को होने वाला है। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। छठवें चरण के दौरान 10 जिलों में 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। सभी सीटों के नतीजे 10 मार्च को आ जाएंगे।