Maharashtra Assembly election, 2019: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2019 के लिए सियासी घमासान चरम पर है। सभी पार्टीयों ने लगभग अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इन सबके बीच सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ने पश्चिमी महाराष्ट्र के फलटण विधानसभा क्षेत्र से दीपक निकालजे को मैदान में उतारा है जो जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई हैं। इस घटना के सामने आने के बाद सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है।
केंद्रीय मंत्री की है पार्टी: राज्य में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा, शिवसेना और अन्य छोटे सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे के तहत केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाली आरपीआई को छह सीटें दी गई हैं। अठावले ने बुधवार को मुंबई में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। जिनमें छोटा राजन के भाई दीपक निकालजे का नाम भी शामिल है।
National Hindi News LIVE News 03 October 2019: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आरपीआई का बयान: पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘इस बार उन्होंने (छोटा राजन के भाई) फलटण से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की क्योंकि वह उस इलाके से आते हैं और उनका वहां अच्छा संपर्क है।’’ अन्य पांच सीटें जहां से आरपीआई के उम्मीदवार होंगे, वे हैं सोलापुर जिले के मालशिरस, नांदेड़ जिले के भंडारा और नयगांव, परभणी में पाथरी और मुंबई में मानखुर्द-शिवाजी नगर हैं।
पहले भी लड़ा था चुनाव: कई वर्षों से आरपीआई से जुड़े निकालजे ने इससे पहले भी पार्टी के टिकट पर मुंबई के चेंबूर से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन तब वह हार गये थे। फिलहाल वह इस बार अपनी जीत को काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं।