मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद राजनैतिक पार्टियों का चुनावी प्रचार चरम पर है। 2013 के विधानसभा चुनावों में मालवा-निमाड़ क्षेत्र में बीजेपी की एससी सीटों पर पकड़ काफी मजबूत थी। यहां की 9 सीटों पर बीजेपी ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी सीटों पर अपना कब्जा किया था। इसीलिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी इस क्षेत्र के एससी वोटों को लामबंद करने के उद्देश्य से, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में एक जनसभा का आयोजन कर रहे है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी पार्टी के एससी नेताओं को सौपी है।
मध्यप्रदेश में चुनावी समर में बीजेपी की तरफ से कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई बड़े नेता चुनाव प्रचार में लगे है तो वहीं कांग्रेस की तरफ से पार्टी अध्यक्ष राहुल गाँधी कमान संभाल रहे है। मालवा-निमाड़ क्षेत्र की एससी सीटों पर इस बार कांग्रेस की नजर है, जहां पार्टी का पिछले विधानसभा चुनावों में एससी बहुल 9 सीटों पर खाता भी नहीं खुला था। गौरतलब है कि मालवा-निमाड़ क्षेत्र में 66 विधानसभा सीटें आती है।
कांग्रेस मालवा की एससी सीटों के जरिए बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाना चाहती है। पिछली बार की हार का दंश भुलाने के लिए कांग्रेस इस क्षेत्र में इस बार काफी सक्रिय है। पिछले चुनावों में पार्टी को 9 में से एक भी सीट नहीं मिली थी।
गुजरात कांग्रेस के एससी प्रकोष्ठ के पर्यवेक्षक सिद्धार्थ वर्मा और प्रदेश कार्यवाह अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया की बैठक में शिरकत कर एससी समाज को लामबंद करने का प्रयास किया है। सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि, एससी वर्ग के लोगों के साथ पिछले 15 वर्षों से भेदभाव होता आ रहा है इसलिए इस बार ये समाज एकजुट होकर कांग्रेस को वोट करेगा। जाहिर है प्रदेश के एससी-एसटी वोट बैंक पर समाजवादी और बहुजन समाजवादी पार्टी दोनों दावा ठोंक चुकी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमयनंदा ने कहा कि हमारा (सपा) और बसपा का अप्रत्यक्ष गठबंधन हुआ है। हम एक दूसरे के खिलाफ अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। फिलहाल राहुल की सक्रियता से कांग्रेस पार्टी ने मालवा-निमाड़ क्षेत्र में एससी-एसटी वोट बैंक पर अपना हक जाताना शुरू कर दिया। अब ये वर्ग किसके साथ जायेगा ये तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा।