मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर मतगणना चल रही है। कुछ घंटों में नतीजे सामने होंगे। अब तक हुई गिनती के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ आगे चल रहे हैं। वह भाजपा से 30546 मतों से आगे हैं। छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी के विवेक बंटी साहू और कांग्रेस के कमलनाथ के बीच है। 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के दीपक सक्सेना ने जीत दर्ज की थी।

मध्य प्रदेश के सियासत की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक सीट है छिंदवाड़ा विधानसभा सीट। पूरे प्रदेश की नजर छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर है, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार उनका मुकाबला बीजेपी कैंडिडेट विवेक बंटी साहू से है।विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा से बीजेपी के जिलाध्यक्ष हैं। दोनों ही नेताओं के बीच हार-जीत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

यह सीट छिंदवाड़ा जिले में आती है। इस जिले में 7 विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें 4 सीटें आरक्षित हैं। छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर 2018 में दीपक सक्सेना ने जीत हासिल की थी लेकिन 2019 के उपचुनाव में कमलनाथ यहां से विधायक चुने गए।

क्या थे 2018 विधानसभा चुनाव के परिणाम?

2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो छिंदवाड़ा सीट पर हुए चुनाव में 15 उम्मीदवार आमने-सामने थे। कांग्रेस के दीपक सक्सेना को 104,034 वोट मिले जबकि 3 बार के विधायक और बीजेपी के उम्मीदवार चौधरी चंद्रभान सिंह को 89,487 वोट मिले। दीपक ने 14,547 मतों के अंतर से यह जीत हासिल की थी।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा क्षेत्र को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है, कमलनाथ वर्तमान में छिंदवाड़ा विधानसभा से विधायक हैं। वह 1980 से 9 बार छिंदवाड़ा संसदीय सीट से सांसद रह चुके हैं। 2018 चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार कमलनाथ की अगुवाई में बनी। ऐसे में कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने की वजह से उन्हें विधायक बनना जरूरी थी इसलिए दीपक सक्सेना ने यह सीट छोड़ दी और फिर 2019 में हुए उपचुनाव में कमलनाथ ने जीत हासिल की थी।

छिंदवाड़ा विधानसभा के पिछले 20 सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो छिंदवाड़ा विधानसभा की जनता ने किसी भी विधायक को एक साथ दो बार मौका नहीं दिया है। क्षेत्र के कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 62 हजार 7 सौ 45 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 33 हजार 88 है और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 29 हजार 6 सौ 71 है। इस क्षेत्र में अधिकांश वोटर्स OBC हैं।