मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हो चुका है, लेकिन नेताओं द्वारा सियासी तीर छोड़ने का सिलसिला अभी नहीं थमा है। भारतीय जनता पार्टी के चुनावी अभियान पर तंज कसते हुए एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा का एजेंडा है कि हर चुनाव में जनता को जुमलों के आधार पर सपने दिखाते रहो। उन्होंने बीजेपी के राम मंदिर मुद्दे और योगी द्वारा भगवान हनुमान के ऊपर दिए बयान पर भी तंज किया।
दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर भाजपा पर हमले बोले। उन्होंने अपने ट्वीट में भाजपा के पांच एजेंडे बताए हैं। उन्होंने लिखा, “भाजपा का एजेंडा है कि राम मंदिर का विवाद चलता रहे, हजारों करोड़ की मूर्तियां बनवाओ, हनुमान जी को भी जाति वर्ग में सीमित करो।”
भाजपा का एेजेण्डा
१- राम मंदिर का विवाद चलता रहे
२- हज़ारों करोड़ की मूर्तियॉं बनवाओ
३- हनुमान जी को भी जाति वर्ग में सीमित करो
४- विज्ञान को पीछे करो और किंवदंतीयों को आगे
५- हर चुनाव में जनता को जुमलों के आधार पर सपने दिखाते रहो https://t.co/hMC83fOuqn— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) November 29, 2018
दिग्विजय ने इसके बाद बीजेपी पर तंज करते हुए आगे लिखा है कि विज्ञान को पीछे करो और किवदंतियों को आगे और हर चुनाव में जनता को जुमलों के आधार पर सपने दिखाते रहो।
वहीं, उन्होंने कंग्रेस के एजेंडे का जिक्र करते हुए लिखा हैं, “युवकों और सामर्थ्यहीन परिवारों को रोजगार, उच्च स्तर की शिक्षा, उच्च स्तर की स्वास्थ्य व्यवस्था, महिलाओं का सम्मान, कृषि उपज का लागत के आधार पर उचित मूल्य दिलाना है।” उन्होंने आगे लिखा है, “कांग्रेस का एजेंडा ,उच्च स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर, भारतीयों में एकता और देश की अखंडता है।”
गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानजी को राजस्थान की चुनावी सभा में दलित एवं वंचित बताया था। हालांकि इस मामले में सर्व ब्राह्मण महासभा ने भी नोटिस भेजकर चेतावनी दी है कि इस मामले में माफी नहीं मांगी तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी और अब योगी के इस बयान पर दिग्विजय ने भी तंज कसा है।