मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने बिना नाम लिए बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। उनका कहना है, ‘‘मुझे कांग्रेस पार्टी के विधायकों पर पूरा विश्वास है। हमारे करीब 10 विधायक बता चुके हैं कि उन्हें बार-बार कॉल की जा रही है। साथ ही, पैसे और पद का लालच दिया जा रहा है।’’ बता दें कि बीजेपी ने एक दिन पहले दावा किया था कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में है। उन्होंने राज्यपाल से विशेष सत्र बुलाने की मांग भी की थी। हालांकि, कमलनाथ ने इस दावे को बेबुनियाद बताया था। साथ ही, विशेष सत्र के लिए तैयार रहने की बात कही थी।
कमलनाथ ने किया यह दावा: सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमारे 10 विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। उन्हें कई बार कॉल आ चुकी है। बार-बार पैसे और पद का लालच दिया जा रहा है।
National Hindi News, 21 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
बीजेपी ने आरोपों को नकारा: मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता गोपाल भार्गव का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार अपने आप ही गिर जाएगी। हम खरीद-फरोख्त में विश्वास नहीं करते हैं। हालांकि, हमें लगता है कि समय आ गया है और उन्हें जल्द ही जाना होगा।
बीजेपी ने राज्यपाल को लिखा था पत्र: बता दें कि बीजेपी ने एक दिन पहले मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखा था। उन्होंने दावा किया था कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में है। साथ ही, विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी।