मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, उनके पास सिर्फ नाम और रंग बदलने का काम है, इसके अलावा कुछ भी नहीं है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार अभियान चरम पर है। इसी क्रम में अखिलेश ने खजुराहो, सीधी, पवई सहित अन्य स्थानों का दौरा किया और संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार का काम सिर्फ नाम और रंग बदलना रह गया है, उन्होंने शौचालयों तक को भगवा रंग में रंगवा दिया तो बाद में उसे बदलना पड़ा।
अखिलेश यादव ने कहा कि, भगवान के नाम वाले स्थान का नाम भी बदल दिया, लखनऊ के स्टेडियम का नाम बदल दिया, इसका पहले नाम इकाना (विष्णु) स्टेडियम था, उसका नाम अटलजी के नाम पर रखा, बाद में विरोध हुआ तो फिर इकाना जोड़ दिया गया। ये योगी सरकार की कार्यशैली का नमूना है।
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि अटलजी का बटेश्वर में जन्म हुआ, वहां उनके नाम का स्टेडियम क्यों नहीं बनाया जाता, समाजवादियों ने जो स्टेडियम बनाया, उसका नाम बदल दिया। अखिलेश ने कहा, यूपी में यह पहली ऐसी सरकार है जो काम नहीं करती, सिर्फ नाम बदलने में लगी है। जिन निर्माण कार्यो का पहले शिलान्यास हो चुका था, उसका दोबारा कर दिया। जिन चीजों का उद्घाटन हो चुका था, उसका फिर से उद्घाटन कर रही है और नाम बदल रही है योगी सरकार।
मध्यप्रदेश में पिछले 15 सालों से शिवराज सिंह चौहान सत्ता पर काबिज है। राज्य में सत्ता पाने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने पूरा दमखम लगाया हुआ है। इसी कड़ी में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार किया और यहाँ भी अपने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला। राज्य में 28 नवंबर को मतदान होगा। 11 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।