Loksabha Election 2019: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धारा 370 और यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बड़ा बयान दिया है। सीएम नीतीश ने कहा है कि धारा 370 और यूनिफॉर्म सिविल कोड को खत्म नहीं किया जा सकता। दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।

उन्होंने कहा ‘धारा 370 यूनिफॉर्म सिविल कोड और राम मंदिर जैसे मुद्दों पर जनता दल यूनाइटेड का नजरिया पहले से ही साफ है। धारा 370 और यूनिफॉर्म सिविल कोड को जनता पर नहीं थोपना चाहिए। वहीं राम मंदिर विवाद आपसी सहमति और कोर्ट के दखल से सुलझना चाहिए। इसपर हमारा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ कोई मतभेद नहीं है।’

बता दें कि मंगलवार (23 मई 2019) को चुनाव परिणाम आने से पहले बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के घटक दलों की बैठक दिल्ली में आयोजित की गई है। इसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सभी दलों के प्रमुखों से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही बैठक के बाद अशोक होटल में सभी दलों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया है। एनडीए के अहम सहयोगियों में से एक एनडीए भी है।

क्या है धारा 370 और यूनिफॉर्म सिविल कोड
धारा 370 कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करती है। कश्मीर को इस धारा के तहत विशेष शक्तियां प्रदान की गई हैं। वहीं बात करें यूनिफॉर्म सिविल कोड की तो इस लागू करने की मांग काफी समय से हो रही है लेकिन कोई भी सरकार इस पर फैसला नहीं ले सकी है। इसमें भारत में रहने वाले हर नागरिक पर समान कानून लागू होगा चाहे वह किसी भी धर्म का हो।

बीते दिनों एक रैली में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो कश्मीर को धारा 370 के तहत मिलने वाली तमाम शक्तियों को खत्म कर दिया जाएगा।