Loksabha Elections Results 2019: जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि जो लोग टीवी पर आकर बोलते हैं कि उन्हें नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के भीतर रहने में डर लगता है। वे सरासर झूठ बोलते हैं। उल्टा, उन्हें एनडीए द्वारा हासिल की गई 353 लोकसभा सीटों का आंकड़ा सुनकर डर जाना चाहिए। जिस व्यक्ति और सरकार के पीछे देश के करोड़ों लोग हों, उनसे वैसे ही डर जाना चाहिए। खेर ने इसके अलावा कश्मीर मुद्दे के हल के लिए धारा 370 हटाना ही एकमात्र उपाय बताया।
सोमवार (27 मई, 2019) को उत्तर प्रदेश के कानपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “मेरे ख्याल से धारा 370 को हटाना ही कश्मीर के सारे मसलों का हल है। यही होना चाहिए।” आगे यह पूछे जाने पर कि कुछ समय पहले तक इंडस्ट्री के आमिर खान व नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकारों को देश में डर लगता था?
खेर ने इस पर जवाब दिया- मेरा इस पर बोलना उचित नहीं रहेगा। खासकर तब, जब आप लोगों के नाम ले रहे हैं, मगर लोकतंत्र में हमारे पास अपनी बात कहने का अधिकार होता है। फिर भी सबसे बड़ी बात है कि जनता ने क्या फैसला लिया है। उसमें फिर बाकी चीजें जरूरी नहीं रह जाती हैं क्योंकि जो डरे होते हैं, वे दुबक कर बात करते हैं। वे टीवी पर आकर बोलें, तो इसका मतलब डर नहीं है। बस वह अपनी बात रखना चाहते हैं।
आम चुनाव में एनडीए के बहुमत के आंकड़ों का जिक्र करते हुए वह बोले, “353, बहुत संख्या होती है दोस्तों। ये सुनकर तो वैसे ही डर जाना चाहिए। इस इंसान और सरकार के पीछे इतने सारे करोड़ों लोग हैं।” देखें, बातचीत का वीडियोः
क्या है पूरा मामला?: दरअसल, खान और शाह पूर्व में सार्वजनिक तौर पर कहा था कि उन्हें देश में पनपे असुरक्षा के माहौल की वजह से डर सताता है। 2015 में एक कार्यक्रम के दौरान आमिर बोले थे, “बच्चों की सुरक्षा की चिंता को लेकर पत्नी किरण राव ने एक बार उनके सामने सवाल रखा था कि क्या हमें भारत छोड़ कर कहीं और बसना चाहिए?” वहीं, दिसंबर 2018 में शाह ने यूपी के बुलंदशहर में हुई हिंसा को लेकर कहा था कि उन्हें देश में डर लगता है। उनके मुताबिक, “आज देश में गाय की जान, पुलिस अफसर की जिंदगी से अधिक कीमती हो चुकी है।”
