बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है। पांचवी लिस्ट में 111 नाम हैं। इसमें कई चर्चित नाम भी शामिल हैं। वहीं भाजपा ने गोवा से पहली बार किसी महिला उम्मीदवार को टिकट दिया है। बीजेपी ने साउथ गोवा लोकसभा सीट से पल्लवी डेम्पो को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से बीजेपी केवल अब तक दो बार चुनाव जीती है। अब लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर में पल्लवी हैं कौन?

कौन हैं पल्लवी डेम्पो?

पल्लवी डेम्पो एक महिला उद्योगपति हैं, जो शिक्षा से लेकर मीडिया के क्षेत्र में बिजनेस करती हैं। वर्तमान में साउथ गोवा लोकसभा सीट से सांसद कांग्रेस के फ्रांसिस्को सरदिन्हा हैं। पल्लवी के पति श्रीनिवास डेम्पो भी गोवा के लोकप्रिय बिजनेसमैन है। वह गोवा चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन भी हैं। पल्लवी डेम्पो शिक्षाविद भी हैं और पल्लवी इंडस्ट्रीज में मीडिया और रियल एस्टेट सेक्टर को संभालती है।

पल्लवी डेम्पो 49 साल की हैं। उन्होंने केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है। इसके साथ ही एमआईटी पुणे से एमबीए की डिग्री भी हासिल की है। पल्लवी गोवा में काफी लोकप्रिय नाम भी है। डेम्पो परिवार गोवा में लड़कियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए कई कार्यक्रम करता है। इस परिवार ने ग्रामीण स्कूल दत्तक ग्रहण कार्यक्रम के तहत सरकारी हाई स्कूल को गोद ले रखा है।

इंडो-जर्मन एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी की अध्यक्ष हैं पल्लवी डेम्पो

पल्लवी डेम्पो इंडो-जर्मन एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी की अध्यक्ष भी है, जो जर्मनी और गोवा के बीच सांस्कृतिक संवर्धन में योगदान देती है। इसके अलावा वह गोवा मोडा फाउंडेशन की ट्रस्टी भी हैं। पल्लवी गोवा कैंसर सोसायटी की मैनेजिंग कमेटी के साथ इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की महिला परिषद की कोर कमेटी की सदस्य भी हैं। वह गोवा विश्वविद्यालय से संबंधित अकादमिक परिषद की सदस्य भी रह चुकी हैं।

मंडी से कंगना रनौत को टिकट, पीलीभीत से कटा वरुण का पत्ता

इसके अलावा भाजपा ने अपने 111 उम्मीदवारों की लिस्ट में कई चर्चित उम्मीदवार भी उतारे हैं। बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है। लेकिन उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से फिर से टिकट दिया गया है।