Loksabha Elections 2019: जाने-माने रेसलर और पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली शुक्रवार (26 अप्रैल, 2019) को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जाधवपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार के लिए चुनावी प्रचार करते नजर आए। प्रचार रैली के दौरान वह लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे और उन्होंने हाजरा के लिए वोटों की अपील भी की।

सात फुट एक इंच लंबे खली को उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहननी थी, जो हाजरा भी पहने हुए थे। लेकिन वह साइज की वजह से उसे नहीं पहन पाए। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि रेसलर ने तब नारंगी रंग की कमीज पहन रखी थी, जिससे बीजेपी को काम चलाना पड़ा। यह जानकारी ‘टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट में एक बीजेपी नेता के हवाले से दी गई।

जानकारी के मुताबिक, खली गुरुवार को कोलकाता पहुंचे थे, जबकि चुनावी रैली के दौरान वह गर्मजोशी के साथ लोगों की तरफ देखते हुए हाथ हिला रहे थे। दरअसल, यह रैली रानीकुठी से अलीपुर जिला मजिस्ट्रेट के दफ्तर तक निकाली गई थी, जिसके ठीक बाद हाजरा ने आम चुनाव के लिए नामांकन-पत्र दाखिल किया था।

हाजरा ने इस बाबत कहा, “खली मेरे अच्छे दोस्त हैं। वह यहां मेरी दोस्ती के नाते आए थे।” बता दें कि हाजरा के खिलाफ चुनावी मैदान में सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मिमी चक्रवर्ती और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के बिकाश रंजन भट्टाचार्य हैं।

पत्रकारों ने मौके पर जब खली से सवाल किया, तब उन्होंने हाजरा को छोटा भाई बताया। कहा, “वह मेरे काफी करीब हैं। मैं यहां इसलिए आया, क्योंकि उन्होंने मुझे भाई के नाते बुलाया। हमारी दोस्ती किसी भी पार्टी से बड़ी है। वह जब भी मुझे बुलाएंगे, मैं हाजिर हो जाऊंगा।”

तीन घंटे चली हाजरा की चुनावी रैली में खली जीप पर नारंगी रंग की फुल स्लीव टी-शर्ट और भगवा टोपी में नजर आए। मौजूदा समय में वह अमेरिकी नागरिक हैं। पीएम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा- मोदी जी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। उन्हें फिर से जीतना चाहिए। मैं चाहता हूं कि मेरा दोस्त अनुपम भी जीते।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019