Loksabha Elections 2019: नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी के स्वास्थ्य बिगड़ने से जुड़ी खबरें बुधवार (एक मई, 2019) शाम सामने आईं। सूत्रों का हवाला देते हुए कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि गडकरी का बीपी अचानक बढ़ गया, जिससे वह बेहोश हो गए थे। लेकिन केंद्रीय मंत्री के ऑफिस के टि्वटर हैंडल से कुछ ही क्षणों बाद इस बारे में सही जानकारी दी गई। बताया गया कि मंत्री बिल्कुल ठीक हैं और उनकी सेहत बिगड़ने से जुड़े भ्रामक समाचार फैलाए जा रहे हैं। कृपया उन पर ध्यान न दिया जाए।

दरअसल, बुधवार शाम करीब पांच बजे गडकरी की सेहत बिगड़ने की खबरें आई थीं। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित किन्नौर के सांग्ला इलाके में वह एक जनसभा को संबोधित कर के लौटे थे, जिसके बाद होटल के भीतर आते वक्त वह बेहोश हो गए थे।

वहीं, ‘द ट्रिब्यून’ की खबर में में यह घटना छराबरा स्थित वाइल्ड फ्लावर हॉल की बताई गई। कहा गया कि फौरन आईजीएमसी, शिमला से दो इमरजेंसी वाहन केंद्रीय मंत्री के लिए भेजे गए थे, जिसमें ‘108’ भी था, जबकि डॉक्टरों की दो टीमों में मेडिकल सुप्रीटेंडेंट और एक कार्डियोलॉजिस्ट भी शामिल था।

गडकरी की तबीयत बिगड़ने का मामले देखते ही देखते टि्वटर और अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर आ पहुंचा। लोग उनके जल्द से जल्द सही होने के की कामना करने लगे। इसी बीच, केंद्रीय मंत्री की तबीयत बिगड़ने पर उनके ऑफिस के वेरिफाइड टि्वटर अकाउंट से ट्वीट कर साफ किया गया कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। इसमें लिखा गया, “केंद्रीय मंतरी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। शिमला में डॉक्टरों ने उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की। इसे आधार बनाकर उनके स्वास्थ्य से जुड़े भ्रामक समाचार फैलाए जा रहे हैं। ऐसी खबरों पर ध्यान न दें।”

हालांकि, ‘भाषा’ की रिपोर्ट में एक बीजेपी नेता के हवाले से कहा गया- रैली के बीच केंद्रीय मंत्री का बीपी बढ़ गया था, जिसके बाद उन्हें बेचैनी हुई थी।