Loksabha Elections 2019: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने चुनावी माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि आखिर वह लीची कैसे खाते हैं? पीएम ने तो इस सवाल का जवाब नहीं दिया, पर उन्हीं के तगड़े समर्थक, पार्टी नेता और बालीवुड कलाकार परेश रावल ने जरूर प्रतिक्रिया दी। तंज कसते हुए बोले- पर चारा तो कहीं भी कैसे भी खा सकते हैं।
दरअसल, राबड़ी की यह टिप्पणी पीएम के हालिया गैर-राजनीतिक साक्षात्कार पर आई है, जिसमें उन्होंने फिल्म सुपरस्टार अक्षय कुमार के आम खाने वाले सवाल का जवाब दिया था। अक्की ने पीएम से पूछा था कि क्या पीएम आम खाते हैं? अगर खाते हैं तो क्या काट कर या फिर चूस कर खाते हैं?
ताजा मामले में लालू की पत्नी ने उसी घटनाक्रम को केंद्र में रखते हुए बुधवार (एक मई, 2019) को ट्वीट किया। लिखा, “मोदी कल लीची के शहर मुजफ्फरपुर आए थे। लोगों ने उनके आम खाने के तरीके के बाद पूछा कि वह लीची कैसे खाते हैं? काटकर, चूसकर या फिर वॉश बेसिन पर खड़े होकर? पीएम ने जवाब ही नहीं दिया, क्योंकि पूछने वाला कोई हीरो-हिरोइन नहीं था? जवाब नहीं सूझा, क्योंकि सवाल पूर्व निर्धारित और नियोजित नहीं था।”
चौकीदार परेश रावल के हैंडल पर इसी के जवाब में लिखा गया, “पर चारा तो कैसे भी खा सकते हैं।” बता दें कि लालू, बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले के कई मामलों के दोषी हैं और फिलहाल बीच-बीच में इलाज को लेकर उन्हें रिम्स ले जाया जाता रहता है। रावल का तंज उसी घोटाले के संदर्भ में किया गया था।
देखें, गैर-राजनीतिक इंटरव्यू में आम खाने के सवाल पर क्या था पीएम का रिएक्शन और जवाबः