Loksabha Elections 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वह मर जाएंगे, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता-पिता का अपमान नहीं करेंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) या फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से नहीं है। मंगलवार (14 मई, 2019) को उन्होंने इसी के साथ आरोप लगाया कि पीएम मोदी कांग्रेस परिवार से नफरत करते हैं, पर वह पीएम के परिवार के प्रति ऐसी भावनाएं नहीं रखते हैं।
राहुल यह भी बोले कि कांग्रेस पीएम मोदी को ‘प्यार के साथ’ हराएगी। कांग्रेस अध्यक्ष की हालिया टिप्पणी पीएम के उस बयान के ठीक एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने एक चुनावी जनसभा के दौरान राहुल के पिता और दिवंगत पूर्व पीएम राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर-1’ करार दिया था।
ताजा मामले में मीडिया रिपोर्ट्स में कांग्रेस चीफ के हवाले से कहा गया, “मोदी जी नफरत के साथ बात करते हैं। वह मेरे पिता, दादी और परदादा का अपमान करते हैं, पर मैं अपने जीवन में कभी भी उनके परिवार, मां और पिता के बारे में बात नहीं करूंगा। मैं मर जाऊंगा, पर कभी भी उनकी मां और पिता का अपमान नहीं करूंगा, क्योंकि मैं आरएसएस या फिर बीजेपी से नहीं हूं। मैं कांग्रेस से हूं। मुझ पर अगर नफरत फेंकी जाएगी, तो मैं जवाब में प्यार लौटाऊंगा…हम मोदी जी को प्यार से हराएंगे, उन्हें गले लगाकर।”
कांग्रेस चीफ ने इसी बीच टि्वटर पर भी कहा कि मुद्दों पर लड़ाई कड़ी हो सकती है, पर एक-दूसरे के खिलाफ नफरत और हिंसा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। दरअसल, राहुल के इस बयान से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अपने उस बयान को लेकर सुर्खियों में आए, जिसमें उन्होंने पीएम को ‘नीच’ बताया था। हाल ही में उन्होंने इस पुराने बयान को सही ठहराया और कहा कि वह अब तक के सबसे अधिक ‘ऊटपटांग’ बयान देने वाले पीएम हैं।
वहीं, अय्यर के अलावा विभिन्न दलों के नेताओं ने आपत्तिजनक और विवादित बयान दिए। गांधी ने इसी को लेकर ट्वीट किया, “मैं राजनीति में आई नए भाषा को लेकर बात कर रहा हूं। चलिए, असल मुद्दों पर आपस में अच्छे से बहस करते हैं, लड़ते हैं। विचारधारा पर जमकर चर्चा करते हैं, पर एक दूसरे के खिलाफ हिंसा और नफरत का इस्तेमाल न करें।”