लोकसभा चुनाव के नतीजे का इंतजार पूरा देश कर रहा है। मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी और सपा के बीच दिलचस्प मुकाबला है। बीजेपी ने अपने वर्तमान सांसद प्रदीप चौधरी को ही उम्मीदवार बनाया तो वहीं समाजवादी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के तहत इकरा हसन को उम्मीदवार बनाया है। चुनाव प्रचार के दौरान भी दोनों ही दलों के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप लगाए गए थे।

  • सपा- इकरा चौधरी- 528013-जीतीं
  • बीजेपी-चौधरी- 458897-हारे 

ECI India Lok Sabha Election Result 2024 live

काफी चर्चित सीट है कैराना लोकसभा

कैराना उत्तर प्रदेश की काफी चर्चित लोकसभा सीट रह चुकी है। यहां पर 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले पलायन का मुद्दा भी छाया हुआ था। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली। वहीं 2017 में जब यहां यूपी उपचुनाव हुए थे, उस दौरान आरएलडी और सपा के बीच गठबंधन था। इस चुनाव में आरएलडी की प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी और बीजेपी को झटका लगा था।

Lok Sabha Election Result 2024 LIVE । Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE

2024 लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी

क्रम संंख्याकैराना लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीप्रदीप चौधरी
2सपाइकरा हसन
3बसपाधर्म सिंह सैनी

कैराना लोकसभा का 2019 का परिणाम

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदीप चौधरी, समाजवादी पार्टी ने तबस्सुम हसन तो वहीं कांग्रेस ने हरेंद्र मलिक को उम्मीदवार बनाया था। बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप चौधरी ने 92,160 वोटों से जीत दर्ज की थी। प्रदीप चौधरी को 5,66,961 वोट मिले थे तो वहीं तबस्सुम हसन को 4,74,801 और हरेंद्र मलिक को 69,355 वोट मिले थे। इस प्रकार बीजेपी की जीत हुई थी।

क्रम संख्याकैराना लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीप्रदीप चौधरी566,961जीत
2सपातबस्सुम हसन4,74,801हार
3कांग्रेसहरेंद्र सिंह मलिक69,355हार

कैराना लोकसभा सीट का 2014 का चुनाव परिणाम

कैराना लोकसभा सीट से 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिग्गज नेता हुकुम सिंह को उम्मीदवार बनाया था तो वहीं समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन और बसपा ने कंवर हसन को उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में बीजेपी को 2,36,628 वोटो से जीत हासिल हुई थी। भाजपा के हुकुम सिंह को 5,65,909 वोट मिले थे तो वहीं समाजवादी पार्टी के नाहिद हसन को 3,29,081 जबकि बसपा प्रत्याशी को 1,60,414 वोट मिले थे।

क्रम संख्याकैरान लोकसभा सीट 2014 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीहुकुम सिंह5,65,909जीत
2सपानाहिद हसन3,29,081हार
3बसपाकवर हसन1,60,414हार