Loksabha Election 2019: बॉलीवुड स्टार और पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल के पैतृक गांव डांगों (लुधियाना) के सरपंच ने अनदेखी के आरोप लगाए हैं। सरपंच अवतार सिंह बौबी ने कहा है कि वह कभी अपने गांव तक तो आए नहीं ऐसे में गुरदासपुर की जनता की क्या सेवा करेंगे। अपने ऊपर लगे इन आरोपों पर सनी ने कहा कि उनके लिए देश पहले और फिर पंजाब। वह राजनीति में इन दोनों के विकास की बात करने आए हैं इसलिए गांव के विषय में बाद में बात करेंगे।
बता दें प्रेस वार्ता के दौरान सरपंच ने कहा कि सनी देओल के न तो कभी उनके परिवार के सदस्य डांगों आए और न ही वह खुद। ऐसे में वह गुरदासपुर आकर लोगों की समस्याओं का क्या सामना करेंगे। उन्होंने कहा कि सनी देओल को त यह भी नहीं पता होगा कि उनका गांव पंजाब के किस क्षेत्र में स्थित है। इस दौरान सरपंच अमृतपाल के साथ धर्मेंद्र के रिश्तेदार नंबरदार चरणजीत सिंह, सुखजीवन सिंह भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र पिता केवल सिंह साहनेवाल में पढ़ाते थे इसके बाद उनका परिवार डांगों से चला गया। धर्मेंद ने मुंबई में कामकाज संभालने के बाद कभी गांव का रुख नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह गांव के पास की एक तहसील में जमीन के किसी काम से 2013 जरूर आए लेकन गांव नहीं आए।
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
बता दें कि थोड़े दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए सनी देओल गुरदासपुर में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सनी पहली बार कोई चुनाव लड़ रहे हैं। सातवें चरण के तहत 19 मई को पंजाब की सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। बता दें कि गुरदासपुर सीट पर बीजेपी से बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना भी सांसद रह चुके हैं।