Loksabha Election 2019: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के 1984 सिख दंगो को लेकर दिए विवादित बयान ‘हुआ तो हुआ’ पर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। मध्यप्रदेश के इंदौर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के शहीद भगत सिंह के मूर्ति पर माला चढ़ाने के बाद उसका ‘शुद्धिकरण’ किया गया।

सिख समुदाय ने मंगलवार (14 मई 2019) को भगत सिंह की मूर्ति पर दूध और पवित्र पानी के जरिए शुद्धिकरण किया। बता दें कि लोकसभा के अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रियंका गांधी जमकर प्रचार कर रही हैं। सोमवार (13 मई 2019) को उन्होंने इंदौर में रोड शो किया था इस दौरान उन्होंने भगत सिंह की मूर्ति पर माला भी चढ़ाई थी। विरोध कर रहे सिख समुदाय के प्रीतम सिंह लूथरा का कहना था कि प्रियंका ने ऐसा कर भगत सिंह का अपमान किया है। हमने अमृतसर से दूध और पवित्र जल मंगवाकर मूर्ति का शुद्धिकरण किया है।

वहीं कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन के बाद कहा है कि वह सैम पित्रोदा के बयान की निंदा करते हैं उनके बयान पार्टी की विचारधारा से इतर थे। 1984 सिख दंगों के विषय में पित्रोदा ने कहा था कि उस समय जो ‘हुआ तो हुआ’, आपने क्या किया पांच साल?

राहुल गांधी ने कहा माफी मांगें पित्रोदा

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा द्वारा 1984 के सिख विरोधी दंगों पर दिए बयान से कांग्रेस ने खुद को अलग कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके बयान से असहमति जताते हुए नाराजगी जाहिर की है। इसके साथ ही राहुल ने यह भी कहा कि उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शुक्रवार (10 मई 2019) को उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि सैम पित्रोदा जी ने जो कहा है वो पार्टी लाइन से पूरी तरह अलग है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।’