Loksabha Election 2019: लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच चुका है लेकिन नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने ऐसा बयान दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा है कि शादी करनी है तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट न दें अगर दिया तो फिर न तो नौकरी मिलेगी और न ही छोकरी।
राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन के साझा उम्मीदवार के लिए एक चुनावी रैली के दौरान जयंत चौधरी ने अपने संबोधन के दौरान यह बात कही। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मंच पर ही मौजूद थे। बता दें भाई लाल कौल राबर्ट्सगंज लोकसभा से सपा-बसपा-रालोद के साझा उम्मीदवार हैं।
उन्होंन आगे कहा ‘बीजेपी नफरत की बात करती है। महागठबंधन सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है। बीजेपी का अंहकार चुनाव परिणाम के बाद पूरी तरह से चूर-चूर हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं तो ताली बजाकर बोलते हैं।’
रालोद उपाध्यक्ष ने आगे कहा जनता बीजेपी के पिछले पांच साल के कड़वे अनुभव और छल को समझ चुकी है। अब वक्त आ गया है कि जनता प्रगतिशील विचारों को आगे बढ़ाने और तरक्की के रास्ते पर चलने के लिए जनता अपना मन बना चुकी है। अगर लोग बीजेपी के रास्ते पर चलेगी तो सिर्फ झगड़ा और फसाद होगा।
बता दें कि राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र पर सातवें चरण में 19 मई को मतदान किया जाएगा। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और सपा-बसपा-रालोद के बीच कड़ मुकाबाल माना जा रहा है। बीजेपी ने यूपी में 2014 के लोकसभा चुनाव में 73 सीटों पर जीत हासिल की थी।