लोकसभा चुनाव के लिए अब तक तीन चरण में मतदान हो चुके हैं। और सभी दलों के नेता ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार कर रहे हैं। लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान अक्सर नेता ऐसा बयान दे देते हैं जिससे विवाद खड़ा हो जाता है। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता वसंत पुकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के मर्डर का आरोप लगाया है। बंसवारा से पार्टी के उम्मीदवार ताराचंद भगोरा के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाया।
महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा ‘मैं आरोप लगाता हूं कि पुलवामा में 40 लोगों को मर्डर नरेंद्र मोदी ने किया है। मैं यवतमाल से आ रहा था तो मेरी कार की 100 बार जांच हुई। मुझसे पूछा गया कि मेरे पास कितना पैसा है, मैं गांड़ी में क्या-क्या लेकर जा रहा हूं। जब मेरी कार की इतनी बार जांच हो सकती है तो हमले करने वाले उस शख्स की कार की जांच क्यों नहीं हुई थी? उन्होंने नाटक किया कि वह घर में घुसकर मारेंगे, क्या आप कोई डाकू हैं।’
Lowest ever remark by Congress on PM Modi: Former Maharashtra Education Minister has said that PM Modi has murdered 40 people in Pulwama.@siddhantvm with details. | #May23WithTimesNow pic.twitter.com/pqjvGCstDU
— TIMES NOW (@TimesNow) April 27, 2019
बता दें कि इससे पहले नेशनल कान्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने भी पुलवामा आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए थे। फारूक ने कहा था कि ‘ छत्तीसगढ़ में कितने सिपाही हिंदुस्तान के शहीद होते हैं? क्या कभी पीएम मोदी उनपर फूल चढ़ाने के लिए वहां पर गए? लेकिन 40 जवान सीआरपीएफ के शहीद हो गए, उसका भी मुझे शक है।’
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके ठीक 13 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर आतंकवादी कैम्पों पर हमला किया था। बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकवादियों को मार गिराया गया।
