Lok Sabha Election 2019 Phase 7 Voting : चुनाव संपन्न होने के साथ ही अलग-अलग न्यूज चैनल्स ने अपने-अपने एक्जिट पोल जारी किए हैं। एबीपी न्यूज के आंकड़े के मुताबिक 542 सीट के एक्जिट पोल में एनडीए को 277 और कांग्रेस को 130 और अन्य को 135 सीट मिलती नजर आ रही है। इससे पहले एनडीए को एबीपी न्यूज के एक्जिट पोल में एनडीए को 267 सीट ही मिलने का अनुमान लगाया गया था। Republic TV-C Voter ने बीजेपी को 287 यूपीए को 128 और अन्य को 127 सीटें दी हैं जबकि Republic – Jan Ki Baat ने एनडीए को 305 यूपीए को 124 व अन्य को113 वहीं Times Now-VMR ने एनीडीए को 306 यूपीए को 132 और अन्य को 104 को मिलने का अनुमान लगाया है।
देश के 542 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गए हैं। शाम 6 बजे तक 60.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिहार -49.92%, हिमाचल प्रदेश- 66.18%, मध्य प्रदेश -69.38%, पंजाब -58.81%, उत्तर प्रदेश -54.37%, पश्चिम बंगाल- 73.3%, झारखंड -70.5% और चंडीगढ़ में 63.57 प्रतिशत मतदान हुआ है। पार्टियों की किस्मत वीवीपैट मशीनों में बंद हो गई है। 23 मई को सभी के भाग्य का फैसला होना है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बड़ी चुनावी सफलता के बूते उनकी पार्टी इस बार करीब 300 लोकसभा सीटें जीतेगी जिससे केंद्र में दोबारा नरेंद्र मोदी सरकार बनने की राह प्रशस्त होगी। विजयवर्गीय, पश्चिम बंगाल के भाजपा मामलों के प्रभारी हैं। लोकसभा चुनावों के मतदान के लिये अपने गृहनगर इंदौर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता ने संवाददाताओं से कहा, “मैं समझता हूं कि मौजूदा चुनाव में भाजपा 300 के आस-पास सीटें जीतेगी। हमें बहुमत का यह आंकड़ा खासकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कारण हासिल होगा, क्योंकि दोनों राज्यों में भाजपा को बड़ी चुनावी सफलता मिलने जा रही है।”
वहीं पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर पीएम मोदी पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। टीएमसी ने आरोप लगाया है कि अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार पूरा हो चुका है, लेकिन आश्चर्यजनक तौर पर नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को मीडिया द्वारा बीते दो दिनों से जमकर कवर किया जा रहा है। यह चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019
इंडिया टुडे के मुताबिक 542 सीटों के जारी एग्जिट पोल में एनडीए को 339-365 सीट मिल रही है, वहीं यूपीए को 77-108 सीट जबकि अन्य को 69-95 सीटें मिल रही है।
Republic TV-C Voter ने बीजेपी को 287 यूपीए को 128 और अन्य को 127 सीटें दी हैं जबकि Republic - Jan Ki Baat ने एनडीए को 305 यूपीए को 124 व अन्य को113 वहींTimes Now-VMR ने एनीडीए को 306 यूपीए को 132 और अन्य को 104 को मिलने का अनुमान लगाया है।
एबीपी न्यूज के आंकड़े के मुताबिक 542 सीट के एक्जिट पोल में एनडीए को 267 और कांग्रेस को 127 और अन्य को 148 सीट मिलती नजर आ रही है। बहुमत किसी को मिलता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि एनडीए पांच सीट दूर है , बहुमत के जादुई आंकड़े से।
शाम 6 बजे तक 60.21 प्रतिशत मतदान हुआ । बिहार -49.92%, हिमाचल प्रदेश- 66.18%, मध्य प्रदेश -69.38%, पंजाब -58.81%, उत्तर प्रदेश -54.37%, पश्चिम बंगाल- 73.3%, झारखंड -70.5% और चंडीगढ़ में 63.57 प्रतिशत मतदान हुआ है। पार्टियों की किस्मत वीवीपैट मशीनों में बंद हो गई है। 23 मई को सभी के भाग्य का फैसला होना है।
चुनाव आयोग ने आधिकारिका तौर पर ऐलान किया कि देश की 542 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है।
पांच बजे तक आखिरी चरण में 53.03% मतदान हुआ है। बिहार में 46.75%, हिमाचल प्रदेश में 57.43%, मध्य प्रदेश में 59.75%, पंजाब में 50.49%, उत्तर प्रदेश में 47.21%, पश्चिम बंगाल में 64.87%, झारखंड में 66.64%, चंडीगढ़ में 51.18% मतदान हुए हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि सुबह से ही बीजेपी कार्यकर्ताओं और सीआरपीएफ ने मतदान के दौरान लोगों को प्रताड़ित किया है। मैंने ऐसी प्रताड़ना पहले कभी नहीं देखी।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी वोट डालने पहुंची है। बता दें कि बंगाल में इस बार चुनावी हिंसा काफी ज्यादा हुई है। बीजेपी और टीएमसी समर्थकों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ था।
आजाद भारत में पहली बार वोट डालने वाले श्याम सरन नेगी जब वोट डालने पहुंचे तो चुनाव आयोग ने गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया।उन्होंने 1951के पहले आम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वह 102 वर्षीय हैं।
#WATCH: 102-yr old Shyam Saran Negi, 1st voter of Independent India, cast his vote for #LokSabhaElections2019 in Kalpa, Kinnaur earlier today. He was welcomed by officials with traditional folk music. He had cast the first vote in the 1951 general elections. #HimachalPradesh pic.twitter.com/IgaghNgykr— ANI (@ANI) May 19, 2019
भठिंडा: पोलिंग बूथ संख्या 122 पर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है जिसके चलते एक शख्स घायल है।पुलिस का कहना है कि यहां चुनावी हिंसा हुई है। एक शख्स ने मतदान के दौरान फायरिंग कर दी। हमने बयान दर्ज कर लिया और मामला भी दर्ज कर लिया है। मतदान शुरु हो गया है।
पंजाब के सीएम और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच के मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। रविवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कोई नाराजगी नहीं है। वह महत्वकांक्षी हैं और ठीक है, लोग महत्वकांक्षी होते हैं। मैं उन्हें बचपन से जानता हूं। मेरे और उनके विचारों में कोई मतभेद नहीं हैं। वह शायद मुझे हटाकर सीएम बनना चाहते हैं।
पश्चिम बंगाल में आम चुनाव हिंसा से ग्रस्त रहे। आखिरी चरण के चुनाव में भी हिंसा की कई घटनाएं सामने आयी हैं। इसी बीच मतदान के दौरान टीएमसी नेता मदन मित्रा और काकोली घोष मतदान केन्द्रों पर सुरक्षाकर्मियों से ही भिड़ गए। इस दौरान नेताओं ने सुरक्षाकर्मियों के साथ जमकर बहस की।
हिमाचल प्रदेश में दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केन्द्र ताशिगांग गांव में रविवार को मतदान शुरू होने के पहले दो घंटे से कुछ कम समय में 53 प्रतिशत मतदान हो चुका है। राज्य के निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मतदान केन्द्र 15,256 फुट ऊंचाई पर स्थित है।
राजद नेता तेज प्रताप यादव ने बिहार की राजधानी पटना में वोट डाला। हालांकि वोट डालने के बाद तेजप्रताप और मीडियाकर्मियों के बीच विवाद हो गया। दरअसल वोट डालने के बाद तेजप्रताप जब वापस जा रहे थे, तो उनकी गाड़ी एक पत्रकार के पैर पर चढ़ गई। जिससे नाराज होकर पत्रकार ने कार की विंड स्क्रीन तोड़ डाली। इसके बाद तेज प्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों के साथ मारपीट की।
चंद्रबाबू नायडू ने 24 घंटे में दूसरी बार राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं के साथ मुलाकात की। शनिवार को नायडू ने मायावती और अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की थी। ऐसे में रविवार को नायडू की राहुल गांधी के साथ मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
आज अंतिम चरण के तहत पंजाब में 13 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक सुबह 11 बजे तक राज्य में लगभग 13.55 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक करीब 10.40 फीसदी मतदान हुआ। पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान रविवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा। गुरदासपुर में 13.28 फीसदी मतदान हुआ। इसके बाद अमृतसर में 8.29, खडूर साहिब में 12.66, जालंधर में 12.11, होशियारपुर में 9.03, आनंदपुर साहिब में 14.81, लुधियाना में 11.92, फतेहगढ़ साहिब में 14.98, फरीदकोट में 14.33, फिरोजपुर में 14.50, बठिंडा में 17.27, संगरूर में 18.93 और पटियाला में 13.98 फीसदी मतदान हुआ।
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि पंजाब में मतदान अभी तक शांतिपूर्ण रहा है। तरन-तारन में एक व्यक्ति की मौत की खबर है, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि वह मामला निजी दुश्मनी का था। राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर है। हम भाजपा और अकाली दल को हराएंगे।
आम चुनाव के अंतिम चरण में झारखंड में लोकसभा की तीन सीटों के लिए रविवार को हो रहे मतदान में सुबह 11 बजे तक 28.72 प्रतिशत मतदान हुआ है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल 45,64,681 मतदाता हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों लोकसभा सीटों पर कहीं से हिंसा की कोई खबर नहीं है।
राजद नेता और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। दरअसल नीतीश कुमार ने रविवार को मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी आलोचना की थी। जब इस बारे में राबड़ी देवी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यदि उन्हें (नीतीश कुमार) इतनी ही तकलीफ है तो उन्हें सरकार से अलग हो जाना चाहिए, इस्तीफा दे देना चाहिए।
पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी के साथ अमृतसर के बूथ नंबर-134 पर मतदान किया।
बिहार के नालंदा जिले के राजगीर ब्लॉक के गांव चंदोरा में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। लोगों का कहना है कि 'सड़कें नहीं तो वोट नहीं'। नाराज लोगों ने ईवीएम और ब्लॉक डेवेलेपमेंट अधिकारी की कार में तोड़फोड़ भी की।
पश्चिम बंगाल के जादवपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुपम हाजरा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। हाजरा ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता अपना चेहरा ढककर फर्जी वोट डाल रहे हैं। उनकी पहचान करना काफी मुश्किल है। जब हमने इस पर आपत्ति दर्ज करायी तो उन्होंने पोलिंग स्टेशन पर हंगामा शुरु कर दिया।
आज लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। आकंड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 10.25 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को पटना में वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर नाराजगी जाहिर की। नीतीश कुमार ने कहा कि यह निंदनीय है, पार्टी उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करती है, यह उनका आंतरिक मामला है। लेकिन हमें इस तरह के बयान बर्दाश्त नहीं करने चाहिए।
भाजपा के सीके बोस ने अपने एक बयान में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीके बोस ने बताया कि उन्हें बीती रात से पार्टी कार्यकर्ताओं के फोन आ रहे हैं। बोस ने बताया कि टीएमसी की 'जिहादी ब्रिगेड' द्वारा भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं को बूथ में बैठने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आतंकी संगठनों और टीएमसी में कोई अंतर नहीं है।
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के बूथ नंबर 316 में अपना वोट डाला। रविवार को सातवें चरण का मतदान हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व होते हैं। जिस तरह से लोग इन चुनावों में हिस्सा ले रहे हैं, वह प्रशंसनीय है। यूपी और बंगाल की तुलना करें तो यूपी में बीते 6 चरणों के दौरान कोई हिंसा नहीं हुई। वहीं बंगाल में हिंसा का माहौल रहा।
सातवें चरण के तहत डाले जा रहे वोटों के आंकड़ों की बात करें तो सुबह 9 बजे तक बिहार में 10.65 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 0.87%, मध्य प्रदेश में 7.16%, पंजाब में 4.64%, उत्तर प्रदेश में 5.97%, पश्चिम बंगाल में 10.54%, झारखंड में 13.19% और चंडीगढ़ में 10.40% मतदान हुआ है।
Election 2019 Phase 7 LIVE Updates: पश्चिम बंगाल की नौ सीटों-कोलकाता उत्तर और कोलकाता दक्षिण, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जाधवपुर, डायमंड हार्बर, जयनगर (सुरक्षित) और मथुरापुर (सुरक्षित) पर 1,49,63,064 मतदाता 111 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। झारखंड में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन सहित 42 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) प्रमुख और आठ बार सांसद रहे सोरेन दुमका सीट से फिर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने उनके खिलाफ सुनील सोरेन को मैदान में उतारा है। मध्य प्रदेश में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन और खंडवा सीटों पर मतदान होगा। वहीं, हिमाचल प्रदेश में कल चार लोकसभा सीटों पर 45 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।
Election 2019 Phase 7 LIVE Updates: बिहार में सातवें चरण के मतदान में चार केंद्रीय मंत्रियों-रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, आर के सिंह और अश्विनी कुमार चौबे सहित 157 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। राज्य में जिन आठ सीटों पर कल मतदान होगा, उनमें से सात सीट पिछली बार राजग ने जीती थीं। इनमें से पांच सीटें भाजपा ने और दो सीटें अब महागठबंधन का हिस्सा बन चुके आरएलएसपी ने जीती थीं। एक सीट जदयू ने जीती थी जिसने उस समय अपने बूते चुनाव लड़ा था। जदयू अब राजग में वापस आ गया है। इसके अलावा राज्य की डेहरी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होगा। बिहार में सबकी नजरें पटना साहिब पर हैं जहां से नरेंद्र मोदी कैबिनेट के सबसे प्रमुख सदस्यों में एक रविशंकर प्रसाद कांग्रेस उम्मीदवार एवं भाजपा के टिकट पर दो बार इस सीट पर जीत चुके शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ मैदान में हैं।
Election 2019 Phase 7 LIVE Updates: उधर, केदारनाथ में पूजा करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी रविवार सुबह अपनी साधना के बाद गुफा से निकले। मीडिया से बातचीत में कहा, 'मेरा सौभाग्य रहा है कि आध्यात्मिक चेतना की भूमि पर जाने का मुझे सौभाग्य कई वर्षों से मिलते रहा है। यहां का जो मेरा डेवलपमेंट मिशन है, उसमें प्रकृति, पर्यावरण और पर्यटन है।'
Election 2019 Phase 7 LIVE Updates: इस चरण में भाजपा उत्तर प्रदेश में 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, इसका सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) दो सीटों-मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज से चुनाव लड़ रहा है। मिर्जापुर से फिलहाल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सांसद हैं। पंजाब में शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल तथा हरदीप सिंह पुरी सहित 278 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला भी रविवार को होगा। छह लाख मतदाओं वाली चंडीगढ़ लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार किरण खेर के खिलाफ पूर्व रेल मंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल चुनाव मैदान में हैं। अभिनेता से नेता बने सनी देओल, पंजाब कांग्रेस के मुखिया सुनील जाखड़ और आप की पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान अन्य चर्चित उम्मीदवार हैं। पंजाब में 13 में से ज्यादातार सीटों पर शिअद-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला प्रतीत हो रहा है।