Lok Sabha Election 2019: भारतीय जनता पार्टी ने ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। वहीं, दूसरी ओर बीजू जनता दल ने पिनाकी मिश्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है। एनडीटीवी द्वारा पिनाकी मिश्रा से यह पूछा गया, “आप यहां से कई बार के विजेता रहे हैं, लेकिन इस बार आपका मुकाबला भाजपा के संबित पात्रा से है। क्या आप चिंतित हैं?” इसके जवाब में पिनाकी मिश्रा ने कहा, “टि्वटर पर यह वायरल हो रहा है कि भाजपा ने नरेंद्र मोदी का वादा किया था, और संबित पात्रा को भेज दिया, जो भाजपा सरकार के नमूने हैं। अंतिम फैसला तो जनता को करना है।”
पिनाकी मिश्रा के जवाब पर संबित पात्रा ने कहा, “यह कोई मुद्दा नहीं है। नरेंद्र मोदी नेता हैं, पूरे देश में भाजपा के जो भी प्रत्याशी मैदान में हैं, मोदी जी का ही प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हम अपने नाम पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि अपने ‘सुप्रीम लीडर’ नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं।”
संबित पात्रा द्वारा नरेंद्र मोदी को ‘सुप्रीम लीडर’ बताए जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए। एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि यह भारत है, नार्थ कोरिया नहीं। @rayyyyaaaannnn ने लिखा, “वाह संबित पात्रा ने मोदी को ‘सुप्रीम लीडर’ कहा। ये भारत है, नार्थ कोरिया या हिटलर का जर्मनी नहीं।” @rishibagree ने कहा, “यह तो उसी तरह है जैसे राज ठाकरे ने 2014 के महाराष्ट्र चुनाव में कहा था, “भाजपा ने नरेंद्र मोदी का वादा किया और देवेंद्र (देवेंद्र फडनवीस) को भेज दिया।”

@InderdeepK ने लिखा, “यह उसी तरह है जैसे हिटलर के समय में जर्मनी के लोगों ने सुना या कोरिया के लोग किम जोंग उन के समय में सुन रहे हैं।” @TALWARVIVEKY ने लिखा, “संबित पात्रा द्वारा ‘हमारे सुप्रीम लीडर नरेंद्र मोदी’ कहना इस बात की ओर इशारा करता है कि भारत वर्तमान सत्ताधारी पार्टी के अधीन है।” @InderdeepK ने लिखा, “हिटलर या किम जोंग उन की तरह। भक्त होने का आनंद लें।”

