Lok Sabha Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 अप्रैल) को बिहार के जमुई में एक चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस ने जो काम 70 वर्षों में नहीं किया, उसे वे पांच साल में कैसे कर सकते हैं? उन्हें अपने वादों को पूरा करने के लिए एक और कार्यकाल की जरूरत है। उन्होंने कहा, “मैं अपने सभी वादों को पूरा करने का वादा नहीं करता हूं। जब कांग्रेस 70 वर्षों में ऐसा नहीं कर सकी, तो मैं पांच वर्षों में वह सब करने का दावा कैसे कर सकता हूं। काफी सारे काम हुए हैं। कुछ अधूरे रहे गए, जिन्हें पूरा करने के लिए एक और कार्यकाल की जरूरत है। इसके लिए मुझे आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।” उन्होंने कहा कि आपका यह चौकीदार अपने काम का हिसाब देने आया है। चौकीदार स्वहित नहीं हमेशा देशहित में काम करता है। मगर महामिलवटी लोगों को यह नहीं पच रहा है। जिसका जबाव जनता को अपने मताधिकार का प्रयोगकर देना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के जमुई में अपनी पहली चुनाव सभा करने मंगलवार को करीब पौने चार बजे पहुंचे और साढ़े चार बजे तक यानी 45 मिनट वे बोले। जमुई के खैरा गांव की स्कूल के बगल में बलुआही नदी के खुले इलाके में सभा का आयोजन किया गया था। उनके साथ मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री नंदकिशोर यादव, मंगल पांडे , प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय बगैरह थे। यहां से लोजपा के नेता व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान राजग के उम्मीदवार है।

जमुई क्षेत्र नक्सल प्रभावित है। प्रधानमंत्री ने नक्सल समस्या का जिक्र करते हुए कहा, “हमारी सरकार ने पांच साल के दौरान नक्सलियों और माओवादियों को मुख्यधारा में लाने का काम किया है। मगर पिछली सरकारों ने नक्सलियों को वैचारिक चारा और शरण देने का काम किया है।” उन्होंने भीड़ को आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस जब जब सत्ता में आती है तब तब देश को बैक गियर की तर्ज पर पीछे ले जाती है। भ्रष्टाचार, कालाधन, नक्सलवाद, आतंकवाद पनपता है। देश के सम्मान व साख पर बट्टा लगने लगता है। दलितों की इन्हें कोई चिंता नहीं है।

उन्होंने गरीब परिवारों के लिए लागू की गई उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत , प्रधानमंत्री आवास योजना बगैरह का जिक्र भी किया। संबिधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का भी उल्लेखकर कांग्रेस की उनकी की गई अनदेखी को बताया। साथ ही बोले कि जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में साथ रहने वाले लोग कांग्रेस की गोद में बैठे है। मगर जनता सब जानती है। उन्होंने दलित, आदिवासियों से अपील की कि चुनाव में कांग्रेस को मुंह तोड़ जबाव दे।

उन्होंने पुलवामा हमले का भी जिक्र किया। और बोले हमारे वीर जवानों ने किस जाबांजी के साथ पाकिस्तान को सबक सिखाया। वह देश की जनता के सामने है। मगर कांग्रेस को देश की सेना पर भरोसा नहीं है। ये सबूत मांग रहे है। ये ऐसे विचारों से भरे है जो भारत के खिलाफ है। भारत के टुकड़े होंगे। ऐसा बोलने वालों को समर्थन देने वाले लोग है। मिलावटी लोग पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह बोल रहे है। उन्होंने भीड़ से पूछा आपको जमुई का हीरो चाहिए या पाकिस्तान का पक्षधर चाहिए। इसी का फैसला 11 अप्रैल को वोट देकर करना है।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019